हिंदी सिनेमा जगत के कई ऐसे स्टार है जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियो में रहे है। उन्हीं में से एक है बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार सलमान खान के पिता सलीम खान। जो की एक फेमस लेखक है, सलीम खान की निजी जिंदगी काफी विवादो भरी रही है। ये अकसर आपकी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियो में छाए रहे है। सलीम खान ने दो शादियां रचाई है, जिनमें एक सलमा खान हैं तो दूसरी वाइफ हेलेन हैं। बॉलीवुड की मशहूर डांसर और अभिनेत्री हेलन आज खान परिवार का हिस्सा है। परंतु स्टार्टिंग के समय में उन्हे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अभिनेता अरबाज खान के शो में हेलेन ने सलीम खान के साथ रहे रिश्ते पर कई बाते खुलकर की है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
सलमान की माँ को देख कर छिप जाती थी हेलेन
जिसके बारे में आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले है। बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान के चैट शो “द इंविंसिबल्स” में उनकी स्टेप मदर और मशहूर डांसर हेलेन आई थी। अरबाज खान के शो में हेलेन ने कई मज़ेदार बाते साझा की। उन्होंने अपने फिल्मी करियर से लेकर सलीम खान के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर भी कई सारी बाते की। हेलन ने यह भी बताया कि, जब उनका सलीम खान से रिश्ता था, तब वो सलीम खान की पहली पत्नी सलमा खान को देख गाड़ी में छिप जाती थी। मशहूर अभिनेत्री और डांसर हेलेन खान ने इस शो के दौरान बताया कि, “स्टार्टिंग के दिनो में जब मैं बस स्टॉपेज से गुजरती थी। तब मुझे मालूम होता था कि सलमा खान अपने घर के बालकनी में मौजूद होंगी। तब मैं गाड़ी के पीछे छिप जाया करती थी।

करती थी सलीम खान को प्यार हेलेन
ताकि वो मुझको न देख ले क्योंकि मैं उनकी काफी ज्यादा इज़्ज़त करती थी।” वहीं अरबाज खान ने भी इस दौरान अपनी मां सलमा और हेलेन के रिलेशन को लेकर काफी बाते बताया। उन्होंने बताया कि, यदि किसी पार्टी या फंक्शन में हेलेन नहीं आती थीं। तो सलमा सबसे पहले उनको कॉल करके पूछा करती थी और उन्हें बुला लिया करती थी। जहां सलमा के बारे में बातचीत करते हुए हेलन ने बताया कि, “उन्हे काफी कुछ सहन करना पड़ा होगा। नसीब ने मुझे आपके फादर सलीम खान के नजदीक ला दिया और आपकी मां ( सलमा) बेहद अच्छी इंसान थी। मैं कभी भी इस फैमिली से अलग नहीं होना चाहती थी।”