Rekha net worth : दोस्तों बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेस रेखा आज भी लोगो के दिलों पर राज करती है.उन्होंने काफी सालो तक फिल्मो में काम किया है और एक पहचान बनाई है जिसकी वजह से लोग आज भी उनसे प्यार करते है उनकी इज्जत करते है. रेखा ने बहुत कम उम्र में ही बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया था. उनका बचपन से लेकर जवानी और बुढापा तीनो ही बॉलीवुड में गुजर रहा है. वहीँ रेखा अब फिल्मो में दिखाई नही देती है इसके बावजूद उनका चाम पहले की तरह ही बरकरार है. वे अकसर लाइमलाइट में रहती है और अपनी अदाओं से लोगो को दीवाना बना देती है.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
हैदराबाद के साथ मुंबई में कई प्रोपर्टी
जहाँ 80 के दशक की एक्ट्रेस आज गायब हो चुकी है और लाइम लाइट में नही रहती है वहीँ रेखा आज भी हर जगह सुर्खियों में रहती है. उनके समय की कई एक्ट्रेस तो देखने में भी बूढी हो चुकी है जबकि रेखा पर तो मानो अभी भी जवानी का खुमार चढा हुआ है. लेकिन आज हम आपको रेखा के लग्जरी लाइफ स्टाइल के बारे में बताने वाले है जिसे पढकर आप हैरान रहने वाले है.
Also Read : आखिर रेखा ने क्यों कहा की मेरे को कंगना रानौत जैसी बेटी चाइये

रेखा आज एक महारानी जैसी जिन्दगी जीती है उनके पास अरबो की सम्पति है. रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था. उनकी माँ एक कुँवारी माँ बनी थी जिसकी वजह से रेखा को जिन्दगी भर समाज के ताने सुनने पड़े थे. हालांकि बाद में उन्होंने खुद की ऐसी पहचान बना ली जिसकी वजह से उनके बारे में बोलना तो दूर लोग सोचने से पहले भी कई बार सोचते है.
अरबो की सम्पति की मालकिन है रेखा
रेखा की शादी के बारे में तो कोई ठीक से नही जानता है लेकिन इनके पास हैदराबाद में कई प्रोपर्टी है जिनकी कीमत करोड़ो में है. अगर बात करे इनकी सम्पति की तो रेखा की कुल नेटवर्थ 40 मिलियन डॉलर है यानी कि 25 अरब रूपये है. इस समय रेखा अपने बांद्रा वाले घर में रहती है जिसकी कीमत भी करोड़ो में है. वहीँ रेखा को लग्जरी गाडियों का भी काफी ज्यादा शौक है.
Also Read : रेखा की भांजी को देख कर चकराया लोगो का सर ,बोले ये तो दूसरी रेखा है
रेखा के कार कलेक्शन में टाटा नेक्सा, BMW 3 सीरीज, रेंज रोवर और मर्सडीज जैसी कई कारे शामिल है. बात करे अगर उनकी कमाई की तो वे साल में एक आधी फिल्म कर लेती है जिसकी फीस 14 करोड़ रूपये लेती है. इसके साथ ही वे कई विज्ञापनों और ब्रांड के लिए भी काम करती है जहाँ से उन्हें 6 से 9 करोड़ की कमाई होती है. रेखा को पद्म श्री जैसे कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चूका है.