Breaking News
raveena tandon son

रवीना टंडन की बेटी तो है ही खूबसूरत बेटा भी है बिलकुल अक्षय कुमार जैसा

Raveena tandon son : बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन इस फिल्म इंडस्ट्री की फेमस कलाकार है। जिन्होंने कई फिल्मों में काम कर काफी लोकप्रियता हासिल की है। अभिनेत्री आज भी इस फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है। हालही ने अभिनेत्री केजीएफ टू में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके किरदार को लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया था। रवीना टंडन अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज से आज भी हर किसी को घायल कर देती है। रवीना की खूबसूरती में लोग आज भी कायल है। ये खुद को काफी फिट रखती है। इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे दिए है,जिसे लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जाता है।

रवीना टंडन की बेटी तो है ही खूबसूरत 

अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी की लेकर भी काफी सुर्खियो में बनी रहती है। अभिनेत्री के दो बच्चे है, बेटी राशा और बेटा रणबीर थडानी। जहा इनकी लाडली रासा थडानी अपनी मां की जैसे ही बेहद स्टाइलिश और खुबसूरत नजर आती है । जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती है। उनकी तस्वीर देख फैंस जमकर उन पर प्यार लुटाते नजर आते है। लेकिन क्या आपने अभिनेत्री रवीना टंडन के लाडले को देखा है?

Also Readरवीना टंडन की बेटी खूबसूरती में मात देती है माधुरी दीक्षित को

raveena

रवीना की बेटी राशा से तो हर कोई वाकिफ है और वो इंटरनेट पर काफी सक्रिय भी रहती है। जिनके बारे में सभी जानते है । आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम रवीना टंडन के बेटे रणबीर थडानी के बारे में बताने वाले। रणबीर थडानी इस चकाचौंध की दुनिया से काफी दूर रहते है। जहा हालही में उनकी कुछ तस्वीर सामने आई है। जिसे उनकी बहन राशा ने सोशल मीडिया पर अपनी मदर के साथ की पोस्ट की है। जिसमें रणबीर और उनकी मदर भी नजर आ रही है।

बेटा भी दीखता है बिलकुल अक्षय कुमार जैसा 

अभिनेत्री रवीना टंडन को हालही में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था। उस दौरान उनके संग उनकी बेटी भी थी, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी। जिसमे देखा जा सकता है रवीना के हाथ में उनकी ट्रॉफी थी। वही एक तस्वीर रणबीर थडानी भी दिखे। जिसमे रवीना टंडन स्माइल करती हुई अपने लाडले रणबीर की तरफ देख रही है। वही उनके बेटे की तस्वीर देख सब काफी चौक गए है।

Also Readट्विंकल खन्ना ने जब अक्षय कुमार को स्टेज पर रंगे हाथो पकड़ा

ravee

फैंस को विश्वास नहीं हो रहा की अभिनेत्री रवीना टंडन का बेटा रणवीर थडानी इतने बड़े और लंबे हो चुके है।जिसमे वो काफी हैंडसम और कुल नजर आ रहे है। जहा एक फैंस ने कॉमेंट कर लिखा, रवीना का एक बेटा भी है,मुझे तो लगा बस उनकी एक बेटी ही है। वही दूसरे ने कॉमेंट कर लिखा, वाउ रणवीर कितने बड़े हो गए है। सभी अपनी – अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे है। वही सब इनकी तस्वीर देख जमकर प्यार लुटाते दिख रहे है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.