Raveena tandon childhood incident : “तू चीज बड़ी है मस्त – मस्त” गाने से फेमस हुई अभिनेत्री रवीना टंडन इस सिनेमा जगत की फेमस कलाकार है।जो अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपने ग्लैमरस अंदाज और खुबसूरती को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। अभिनेत्री कई फिल्मों में काम कर खूब लोकप्रियता हासिल की है और आज भी इस सिनेमा जगत में सक्रिय है। वही ये उन अभिनेत्रियों में से हैं जो ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती है। जहां कई बारी ट्रोल होने पर बेधड़क जवाब भी दे देती है। अभिनेत्री रवीना टंडन ने महाराष्ट्र के नए उप सीएम के उस फैसले पर अपना मत रखी। जिसमें आरे इलाके में “मेट्रो थ्री कार” शिफ्ट करने की बात करी गई थी। रवीना टंडन आरे एरिया में फॉरेस्ट काटने के खिलाफ हैं।
रवीना टंडन ने बताई अपनी बचपन की एक घटना
जिसपर एक यूजर्स ने अभिनेत्री को टैग कर उनके प्रीविलेज को लेकर प्रश्न किया कि। क्या रवीना एक मध्यम वर्गीय क्लास मुंबई के लोगो के जैसे परिश्रम किया है? तब अभिनेत्री ने अपने स्ट्रगल के उन दिनों को याद करते हुए बताया कि। कैसे उन्होंने सारी चीज़े सही है और संघर्ष किया है। इन सभी चीज़ों के बारे में उन्होंने बताया। अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी सभी बाते साझा की। और ट्रोलर्स को जवाब भी दिया।
Also Read : रवीना टंडन की बेटी तो है ही खूबसूरत बेटा भी है बिलकुल अक्षय कुमार जैसा

अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट कर लिखा कि, “छोटी सी आयु में, लोकल ट्रेन, बस की जर्नी, जहां छेड़खानी की गई। चुटकी काटी गई वो सारी घटनाएं हुई जिस दौर से हर आम स्त्री और लड़किया गुजरती है। साल 1992 में मैंने अपनी फर्स्ट गाड़ी ली। हमें ना सिर्फ प्रोजेक्ट को लेकर रिस्पॉन्सिबल होना है। बल्कि एनवायरमेंट तथा वन्यजीवों की सुरक्षा के बारे में सोचना है। और इसी के साथ के जो फॉरेस्ट काटे जा रहे है उसे भी रोकना है। उसके लिए भी हमे रिस्पॉन्सिबल होना है।” वही अपने दूसरे ट्वीट में अभिनेत्री ने लिखा की, ” सबकी लाइफ गुलाब के फ्लॉवर्स की सेज नहीं होती है।
कैसे एक बार बस में हुई उनके साथ शर्मनाक घटना
हर व्यक्ति को कहीं ना कहीं पहुंचने के लिए और अपनी मंजिल पाने के लिए। उसे परिश्रम करना ही पड़ता है। मुझे विश्वास है कि , आपके पास एक बंगला और गाड़ी भी मौजूद है। जिस दिन गर्म हवाएं, बाढ़ व अन्य समस्याएं आती है। इन सभी चीज़ों का असर सबसे पहले एक आम इंसान पर पड़ता है । और रईस व्यक्ति तो सबसे पहले सारी चीज़ों को छोड़ रवाना होने वालो में से है।” एक ट्रोलर ने मायानगरी की लोकल ट्रेन की विडियो क्लिप साझा किया। जिसपर अभिनेत्री ने ट्वीट कर लिखा की, साल 1991 तक मैने मुंबई के लोकल ट्रेन में सफर किया है।
Also Read : रवीना टंडन की बेटी खूबसूरती में मात देती है माधुरी दीक्षित को
और एक गर्ल्स होने के नाते कई बारी शारीरिक तौर से परेशान भी किया जाता हैं। जब मैने कम करना प्रारंभ किया , सक्सेज मिली और एक अपने लिए गाड़ी खरीदा। उसके आगे अभिनेत्री ने ट्रोल करने वाले के लिए लिखा कि, ” ट्रोल जी! आप नागपुर शहर के रहने वाले हो ,आपकी सिटी हरी – भरी काफी अच्छी है। आप लक्की हो किसी की भी सक्सेज से या उसकी तरक्की है उदास ना हों “। बात करे अभिनेत्री के फिल्मी करियर की तो, इन्होंने काफी फिल्मों में काम कर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। जहां हालही में रविना टंडन फिल्म “केजीएफ टू” में नजर आई थी। इस फिल्म में उन्होंने रमिका सेन का किरदार निभाया था। उनका ये रोल फैंस को काफी पसंद आया जहा दर्शको ने उनके इस किरदार की जमकर तारीफ करी थी।