हमारे बॉलीवुड में एक से बढकर एक कलाकार है और संगीत की दुनिया में रोज नए नए कलाकार आते है जो की अपनी प्रतिभा से अपना नाम बना लेते है .आपने देखा ही होगा की छोटे छोटे जगह से आने वाले कुछ लोग अपना नाम बना लेते है ,हमारे देश में और दुनिया के दुसरे देशो में इस प्रतिभा को निकालने के लिए छोटे छोटे शो ही होते है जिसका नाम इंडियन आइडल होता है या फिर उस देश के नाम पर होता है .संगीत के फील्ड में कुछ ऐसे नाम है जो की गरीबी से उठकर आये है और अपनी प्रतिभा के बल पर करोड़ो के मालिक बन गए है .कुछ समय पहले एक गरीब महिला रानू मंडल सुर्खियों में आई थी ,रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गुण गुनाने वाली रानू मंडल बॉलीवुड में गाना गा चुकी है .तो चलिए जानते है कितनी सम्पति है इनकी .
कितनी सम्पति की मालिक है रानू मंडल
रान मंडल एक ऐसा नाम है जिसने थोड़े समय में ही सुर्खिया बटोर ली थी ,आपको ये पता ही होगा की रानू मंडल एक बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है .ये इतनी गरीब थी की इनके पास रहने के लिए भी घर नहीं था और रेलवे स्टेशन पर रहा करती थी ,एक बार की बात है की रानू मंडल एक बार स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गुण गुना रही थी की तभी स्टेशन से जा रहे एक व्यक्ति ने इनकी विडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी .ये विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद तुरंत वायरल हो गया और इस पर हिमेश रेशमिया की नजर भी आ गयी और उन्होंने रानू मंडल को बॉलीवुड में गाने का मोका भी दिया .
रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के लिए एक गाना गया था उनकी नयी फिल्म के लिए जिसका नाम था तेरी मेरी कहानी ,हिमेश ने पहले रानू मंडल को बॉलीवुड में मुंबई बुलाया और गाना गाने का मोका दिया .उनको इस गाना गाने के तौर पर कुल जो रकम मिली थी वो थी 7 लाख रुपये लेकिन इस गाना गाने के बाद उनको और किसी गाना गाने का मोका नहीं मिला और वो लगभग बॉलीवुड से पूरी तरह गायब हो चुकी है .
हाल में रानू मंडल का एक और गाना वायरल हो रहा है जिसमे वो छत्तीस गड के रहने वाले सहदेव का गाना बचपन का प्यार गाते हुए नजर आ रही है .ये गाना भी बहुत वायरल हो रहा है और एक बार फिर रानू मंडल की तारीफ़ हो रही है .