Breaking News
ramanand sagar grrand daughter

रामायण बनाने वाले रामानद सागर की परपोती की सुन्दरता के आगे सनी लियॉन भी फ़ैल

दोस्तों टीवी चैनल पर आने वाली रामायण को आज हर कोई पसंद करता है जिसे रामानंद सागर ने बनाया था. इसे हर घर में देखा गया और आज भी देखना पसंद करते है. लॉकडाउन में एक बार फिर से लोगो ने रामायण देखी थी. लेकिन क्या आप जानते है रामानन्द सागर की एक परपोती भी है जोकि काफी ज्यादा बोल्ड है. उनकी पोती का नाम है साक्षी चोपड़ा जोकि अपने हॉट अंदाज से लोगो के होश उड़ा देती है. लेकिन रामानंद सागर की परपोती होने के कारण फैन्स उनसे इस तरह के कपड़े पहनने की उम्मीद नही कर रहे थे इसी वजह से अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

बेहद हॉट है साक्षी चोपड़ा

वैसे तो बॉलीवुड में हॉट दिखना एक आम सी बात हो गयी है. कुछ एक्ट्रेस इस पर खुलकर भी बात कर चुकी है कि जब तक वो शरीर नही दिखाती उन्हें कोई पसंद नही करता है. कुछ ऐसा ही अब बॉलीवुड में हर तरफ देखने को मिल रहा है. किसी भी स्टार किड्स को देख लीजिये आपको केवल नंगापन ही देखने को मिलेगा.

Also Readअनिल कुंबले की बड़ी बेटी को देख लिया तो आप कभी करीना कपूर को नहीं देखोंगे

ramand

वहीँ अब रामानन्द सागर की पोती साक्षी चोपड़ा ने जब अपना हॉट लुक दिखाया तो लोग नाराज हो गये. साक्षी चोपड़ा जोकि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है उनकी कुछ तस्वीरे इंटरनेट पर वायरल हो रही है. हालाँकि इन तस्वीरों को उन्होंने नही बल्कि विरल भयानी ने शेयर किया है.

लन्दन से की है एक्टिंग की पढाई

वायरल तस्वीरों में उन्होंने व्हाईट कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ है और उसके साथ ओरेंज कलर का शॉर्ट्स भी पहना हुआ है.. भले ही साक्षी इस लुक में काफी ज्यादा हॉट और स्टनिंग दिखाई दी है लेकिन फैन्स को उनका ये लुक कुछ ख़ास पसंद नही आया है. वे अपनी कार के पास पोज देती दिखाई दी है.

Also Readबॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नही है ऋषभ पन्त की बहन

sakshi

साक्षी की एक फोटो पीछे सी क्लिक की गयी है जिसमे उनका बैक साइड का शरीर देखकर फैन्स भडक उठे है. बात करे अगर इनकी जिन्दगी की तो इन्होने लन्दन से पढाई की है और इनका एक मेकअप वाला यूट्यूब चैनल भी है जहाँ ये मेकअप वाली विडियो बनाती है. साक्षी हर बार नये नये लुक में दिखाई देती है और कई बार वे अपनी स्टाइलिश और ग्लैमरस ड्रेस से लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है.

About Sakshi Rani

Hello My name is sakshi rani ,and i am from jaipur rajasthan .I am writing content last 3 years and my motive to provide best news to our viewers.