Ram Teri Ganga Maili : बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रिया आई जो अपने पहली फिल्म से ही काफी मशहूर हो गई। जिनकी एक्टिंग से लेकर उनकी सुंदरता के भी सब दीवाने हो गए। उन्हीं में से एक है ” राम तेरी गंगा मैली हो गई” फिल्म की अभिनेत्री मंदाकिनी । जो अपनी किस्मत के भरोसे इस सिनेमा जगत में कदम रखी थी। जहा वो अपनी पहली ही फिल्म से रातों – रात फेमस हो गई । अभिनेत्री मन्दाकिनी की एक्टिंग से लेकर सभी उनके सुंदरता के भी दीवाने हो गए । लेकिन अभिनेत्री कुछ ही फिल्मों में काम करने के बाद इस सिनेमा जगत को अलविदा कह गई। और गुमनाबी भरी जिंदगी व्यतीत करने लग गई।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
राम तेरे गंगा मैली की अभिनेत्री जी रही है ऐसी जिंदगी
आज भी फैंस इन्हें फिल्मों में देखने के लिए बेताब रहते है। आगे हम आपको बताएंगे की अभिनेत्री मंदाकिनी वर्तमान समय में क्या कर रही और कहा है? फिल्म “राम तेरी गंगा मैली” साल 1985 में आई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर थे। जो अपने दौर के एक फेमस कलाकार और फिल्म निर्देशक भी थे। जिन्होंने यह फिल्म बनाई थी, जिसकी हीरोइन अभिनेत्री मन्दाकिनी थी। अभिनेत्री अपनी इस पहली फिल्म से ही काफी फेमस हो गई थी। जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे। आपको बता दें कि, अभिनेत्री मंदाकिनी इस फिल्म में कई बोल्ड सीन दिए थे।

अपने इस बोल्ड लुक के कारण वो काफी मशहूर हो गई थी। और एक के बाद एक नई फिल्मों के ऑफर उन्हे मिलने लगे थे। लेकिन साल 1990 के बाद अभिनेत्री की फिल्मी करियर में रूकावटें आने शुरू हो गए। मन्दाकिनी का नाम अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम के साथ भी जुड़ने लग गया था। न्यूजपेपर में भी उनके साथ की तस्वीर छपने लगी थी। जिसपर अभिनेत्री ने बताया था की हम सिर्फ एक मित्र है। जिसके बाद फिल्मी दुनिया से दूर होने के बाद अभिनेत्री मन्दाकिनी बौद्ध आश्रम चली गई थी। जहा उनकी मुलाकात डॉक्टर काग्यूर टी रिनपोचे ठाकुर से हुई। जिनसे उन्होंने शादी रचा ली थी। शादी के बाद वो अपनी जिंदगी में काफी बिजी हो गई। और इस फिल्मी दुनिया से दूर हो गई। अभिनेत्री मन्दाकिनी के दो बच्चे भी है।
अपने परिवार के साथ गुजार रही है खुशाल जिंदगी
उनके बेटा का नाम रब्बील और बेटी का नाम राब्जे है। अभिनेत्री अपने हसबेंड डॉक्टर काग्युर टी के संग मुंबई में रहती है।जहा वो एक तिब्बतन हर्बल सेंटर चलाती है। अभिनेत्री मन्दाकिनी आज भले ही फिल्मों में नजर ना आती हो। लेकिन इनकी लोकप्रियता आज भी कायम है। फैंस इन्हे आज भी फिल्मों में देखने के लिए बेताब रहते है। वही इनकी सुंदरता की चर्चाएं आज भी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच होती रहती है। ये एक सफल अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर इस सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।