Rakhi sawant wedding news : बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत राखी सावंत आए दिन अपनी किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती है। जहां इन दिनों वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियो में छाई हुई है। दरअसल, राखी सांवत अब अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियो में बनी हुई है। राखी का दावा है कि बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी ने उनसे निकाह कर लिया है। यही नहीं, राखी ने इसके लिए मैरेज सर्टिफिकेट से लेकर वॉट्सऐप चैट तक कई सारे सबूत भी दिए हैं। राखी का दावा है कि आदिल और उनकी मैरिज सात महीने पहले हो चुकी है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
24 घंटे में ही टूट गयी राखी की शादी
हालांकि, आदिल की ओर से इस मामले में अब तक चुप्पी देखने को मिली है। अब राखी सावंत इस बात से परेशान हैं कि, आदिल आखिर हमारी मैरिज की बात क्यों गुप्त रखे है? राखी कहती हैं कि, “मुझे नहीं मालूम कि वो हमारी शादी की बात क्यों छुपा रहा है। मैंने मॉर्निंग ही उनसे बात की है कि हमें अब शादी की बात सभी को बता देनी चाहिए। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या वो अपने पैरेंट्स से डर रहे है? या वह यह सब इसलिए छुपा रहा है कि उसने एक हिंदू लड़की से शादी की है?” जहा इस बात को लेकर राखी सावंत सुर्खियो ने बनी हुई है।
हालांकि, जब राखी सावंत की लाईफ में ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं तो आम इंसान का उनपर से भरोसा उठता जा रहा है। इसे लेकर राखी कहती हैं, “मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। यदि ऐसा होता भी है तो मैं क्या बोल सकती हूं। मेरे पास सबूत हैं। अगर लोगों को और मीडिया को मेरी बात पर विश्वास नहीं है तो वो अदालत जाकर इसकी पुष्टि करले ।
आदिल ने बताया की ये खबर बिलकुल झूठ है
यह कितना कठिन कार्य है।” वहीं, राखी सावंत और अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुरानी के साथ की संबंध के बारे में बात करते हुए। उन्होंने कहा कि, हम हसबेंड वाइफ है और अभी भी साथ रह रहे हैं। लेकिन हमारे बीच इस वक्त बहुत कुछ हो रहा है, जिसके बारे में मैं ज्यादा बात नहीं करना चाहती हूं।
Rakhi Sawant की मां को कैंसर के बाद हुआ ब्रेन ट्यूमर, अस्पताल से रोते हुए शेयर किया वीडियो

जब सही वक्त आएगा तब मैं दुनिया को सब कुछ बता दूंगी। मैं आदिल के साथ शादीशुदा जिंदगी बिताना चाहती हूं। वही रखी आदिल के फ़ोन के बारे में कहा की उन्होंने उनकी फ़ोन में काफी कुछ देखा है। वही राखी ने यह भी कहा की शादी के बाद वो राखी से फातिमा बन गई है। जहां शादी के 24 घंटे भी पूरे ना हुए उनकी शादी टूट गई है और इनकी शादी को झूठा करार खुद आदिल ने किया है। जिसे लेकर वो लगातार चर्चा में बनी हुई है।