Breaking News
rakhi sawant sasural
rakhi sawant sasural

Rakhi sawant sasural : राखी सावंत ने अपने ससुराल जाते ही भगा दिया अपने सास ससुर को, देखे विडियो

Rakhi sawant sasural : बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनो काफी सुर्खियो में बनी हुई है। हालांकि, राखी अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है। लेकिन इन दिनो उनकी जिंदगी में काफी उथल – पुथल मची हुई है। जिसे लेकर वो हर तरफ चर्चा में बनी हुई है। हालही में राखी अपने प्रेमी आदिल दुर्रानी के संग शादी करने की खबर सबको दी थी। वही दूसरी तरफ उनके पति इस बात का खुलासा नहीं कर रहे थे। जिसके बाद से आदिल दुर्रानी की मुश्किल बढ़नी शुरू हो गई और वर्तमान समय में वो जेल की हवा खा रहे हैं। तो वहीं अभिनेत्री राखी सावंत अपने पति आदिल को अपने जीवन में दुबारा लाने की कोशिश में जुटी हुई है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

राखी सावंत आई अपने ससुराल में 

अब इन सबके बीच राखी सावंत अपने पति आदिल दुर्रानी के घर पहुंच गई है। जहा वो अपने ससुराल का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। जो काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर वो हर तरफ चर्चा में बनी हुई है। वही इस विडियो ने वो कहती हुई नजर आ रही हैं कि, उनके आने की खबर सुनकर सास-ससुर गायब हो गए। उनका ये विडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैला हुआ है। इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता अभिनेत्री राखी सावंत हरे रंग की साड़ी और उसके ऊपर भूरे रंग का लॉग श्रग कैरी कर मैसूर अपने ससुराल पहुंची है।

राखी सावंत सड़क पर रोती बिलखती नजर आई ,ये है पूरा मामला

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Waahiid Ali Khan (@waahiidalikhan)

इस वीडियो में राखी पैपराजी से बोलती हुई नजर आ रही है, ” ये मेरे सास – ससुर का होम है, जहां पर मैं उनसे मुलाकात करने आई हुई हूं।” वही राखी सावंत जैसे ही अपने सुसराल वाले घर पर पहुंचती है। तो उन्हें घर के दरवाजे पर एक ताला लटका हुआ मिलता है। राखी इस पर बोलती हुई नजर आती है, “मैं अपने सास – ससुर से मिलने आई हूं परंतु घर पर लॉक लगा हुआ है। मॉर्निंग में मैने उनको कॉल किया था।

आते ही भगा दिया अपने सास ससुर को 

तो उन्होंने मुझे डांटा और अब यह आई तो देखा मेरे सास – ससुर लॉक लगाकर गायब हो गए है।” वही उन्होंने आगे कहा कि, “जब मैने अपने ससुराल कॉल किया तो मेरे सास – ससुर ने बोला की न हम तुमको और तुम्हारे इस विवाह हो मानते है।” अभिनेत्री राखी सावंत की एक और विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता अभिनेत्री राखी सावंत अपने गाड़ी में बैठकर रोती हुई दिख रही है। वहीं उनके साइड में एक औरत भी बैठी हुई है।

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Waahiid Ali Khan (@waahiidalikhan)

ड्रामा क्वीन राखी सावंत इस विडियो में बोल रही है कि, “मुझे मालूम नहीं था कि वो एक चालक है व मैसूर के एक झोपड़ी में रहता है। अभी अब्बास जी का कॉल आया था तो उन्होंने मुझे बताया की वो उनका ड्राइवर था।” वही इन विडियोज के आने के बाद लगातार राखी सावंत चर्चा का विषय बनी हुई है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.