बॉलीवुड इंडस्ट्री मे एक से बढ़ कर एक हसीनाएं है।जो आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियो में बनी रहती है। लेकिन उन सब में बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली अदाकारा राखी सावंत। इनसे ज्यादा शायद ही कोई जानता होगा की लाइमलाईट ने कैसे बने रहना है। मोस्ट कंट्रोवर्सीयल क्वीन अभिनेत्री राखी सावंत आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियो में छाई रहती है।कभी अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर तो कभी अपने बोलने के अंदाज़ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। राखी कुछ भी बोलते वक्त इस बात का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखती हैं कि क्या बोल रही हैं? किस व्यक्ति के बारे में बोल रही है ।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
राखी सावंत ने कहा मोदी जी ये कोंसी बूस्टर डोज लगवा दी
जहा हालही में अपने बोलने के अंदाज़ को लेकर मीडिया में बनी हुई है l अभिनेत्री ने एक बातचीत के दौरान आरोप लगाया है कि। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने उनकी लाइफ तबाह कर दी है। उनका कहना है कि वो कुछ रात से सो नहीं पा रही है। राखी सावंत का कहना है कि, बूस्टर डोज़ में शिलाजीत तथा वियाग्रा के जैसी चीज़ें मिक्स करी गई है। उन्होंने इस बूस्टर डोज़ के बारे बताया । जिसे लेकर वो इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। अभिनेत्री राखी सावंत बीते दिनों मंडे को मुंबई एयरपोर्ट पर पर नजर आई। उस दौरान वहा मौजूद लोगो और कैमरामैन ने उन्हे घेर लिया।

जहा उनसे बातचीत करने के समय ड्रामा क्वीन ने बताया कि। “देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने मेरी लाइफ बर्बाद कर डाली है। मुझे करीब दो रात ने नींद नहीं आ रही है। मैं ढंग से सो नहीं पा रही हूं। जबसे यह बूस्टर डोज मैने लगवाया है, तभी से ये सबकुछ हो रहा है। मेरा दिल घबरा रहा है, मेरे पूरे शरीर का मालूम नहीं। मेरे इस बदन में मालूम नहीं क्या कुछ डिफरेंट चीज़े हो रही और डिमांड कर रही है। मैं बहुत ही मुश्किलों में हो गई हूं।”
राखी ने कोई भी न लगवाए इसको
अभिनेत्री ने अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए का बोला कि, ” मालूम नही इस शरीर में क्या हो रहा है। आप सब को नजर आ रहा हो मेरा फेस कैसे सूज चुका है। मैं ठीक से सो नहीं रही हूं। बड़ी ही दिक्कत से कुछ देर के लिए सोती फिर नींद खुल जाती है। मेरी हालत दिन ब दिन बिगड़ रही है। मुझे ऐसा लग रहा है, यह बूस्टर डोज साठ , सत्तर के हो रहे व्यक्तियों को लगवाना चाहिए था।जो उठ नहीं सकते ,उन्हे लगना था यह इंजेक्शन । राखी ने कहा, “यह बूस्टर इंजेक्शन मुझे सही से सोने नहीं देता है। मैं तो पागल हुए जा रही हूं, केवल आदिल को खोज रही हूं।
कहा है आदिल? जहा आज मैं अपने आदिल से मुलाकात करने जा रही हूं। आप सब समझ सकते इस इंजेक्शन ने मेरी क्या हालत कर डाली है।” अभिनेत्री ने इन सभी बातो को कहते हुए आगे बोला कि, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ये किस चीज की सुई है ? मालूम नहीं इस बूस्टर डोज इंजेक्शन में कितने ही एनिमल्स का क्या – क्या उपलब्ध है। ना सो नहीं ही ना कुछ पता नहीं क्या है?अभिनेत्री ने वहा मौजूद फोटोग्राफर्स को को बताया , यह शिलाजीत, वियाग्रा तथा हवस का सूई है। जहा उन्होंने उनको इस इंजेक्शन को नहीं लगाने के लिए कहा।” उनकी यह बात सामने आते है वो काफी सुर्खियो में बनी हुई है।