Rakhi sawant crying : राखी सावंत के साथ कुछ ना कुछ हमेशा गलत होता ही रहता है, या फिर वह जानबूझकर पब्लिक स्टंट पाने के लिए यह सब कुछ करती है. अभी राखी सावंत का समय कुछ खराब चल रहा है, थोड़े दिन पहले ही राखी सावंत की माँ को ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी. अभी इस सदमे से वह बाहर भी नहीं आई थी, कि उन्हें सड़क पर रोते हुए देखा .दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिस पर वह सड़क पर होते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों को तो उन पर दया आ रही है और कुछ लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
राखी सावंत की शादी के खतरे में
राखी सावंत का जो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, उसमें राखी सावंत रो-रोकर कि मेरी शादी खतरे में है. अब किसी को यह नहीं पता कि यह बात सच है या फिर हमेशा की तरह एक और पब्लिक स्टंट है. क्योंकि राखी सावंत चर्चा में रहने के लिए ऐसा कुछ करती रहती है.
राखी सावंत की बड़ी मुसीबत पुलिस ने एक मामले में किया उनको जेल के अंदर
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें राखी सावंत हमें तो रोती बिलखती दिख रही है, सामने मीडिया कर्मी भी दिखाई दे रही है. जब उनसे पूछा गया कि वह क्यों रो रही है तो राखी सावंत ने कहा कि मेरी शादी बहुत डिस्टर्ब है. आखिर लोगों को मेरे साथ खेलने में क्या मजा आता है मैं बहुत ज्यादा डिप्रेशन में हूं और मैं लोगों से गुजारिश करती हूं कि मेरी शादी बचा लो.
यूजर्स ने लिया आड़े हाथों
राखी सावंत का यह वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया है, राखी सावंत को कहा है कि कुछ नया ड्रामा करो इसमें मजा नहीं आ रहा है. कुछ ने कहा है कि मां के निधन के बाद शायद राखी तीन चार महीने सदमे में रहेगी, लेकिन यह तो चार-पांच दिन में ही अपनी औकात में आ गई.
Rakhi Sawant की मां को कैंसर के बाद हुआ ब्रेन ट्यूमर, अस्पताल से रोते हुए शेयर किया वीडियो
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ कुछ लोग उनका पक्ष लेते भी नजर आ रही हैं, और वह कह रहे हैं इस बार राखी सावन झूठ नहीं बोल रही है. बल्कि वह जो भी कहर कह रही है वह बिल्कुल सच है ,अब यह तो हमें भी नहीं पता यह वीडियो सच है या फिर राखी सावंत का फिर कोई नया ड्रामा है.
राखी सावंत की मां की मौत चार पांच दिन पहले ही हुई थी, और उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थी. उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर था और एक बार सलमान खान ने भी उनकी हेल्प की थी, लेकिन यह बीमारी दोबारा आ गई और अब की बार राखी सावंत की मां की मौत हो गई.