Raghav Chadha-Parineeti Engagement: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों डेटिंग की खबर के कारण चर्चाओं में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर सभी जगह दोनों की सगाई और शादी को लेकर बात की जा रही हैं. इसी बीच परिणीति के पिता पवन चोपड़ा ने इस पर चुप्पी तोड़ी हैं.
कब होगी सगाई? (Raghav Chadha-Parineeti Engagement)

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा हैं कि परिणीति और राघव चड्ढा सगाई करने वाले हैं और जल्द ही इसे लेकर एक अधिकारिक घोषणा भी होने वाली हैं. इसी बीच परिणीति के पिता का कहना हैं कि इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. इसके आलावा एक्ट्रेस की मां ने भी फिलहाल कुछ कहने से इनकार कर दिया हैं. ALSO READ: जानिए कौन राघव चड्ढा? जिसके प्यार में क्लीन बोल्ड हुई परिणीती चोपड़ा, जल्द हो सकती हैं शादी
बता दे अभी तक अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपने रिलेशनशिप की अधिकारिक पुष्ठी नहीं की हैं हालाँकि AAP के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट से दोनों की फोटोज शेयर करते हुए उनके रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी थी.
इंग्लैंड में हुई दोनों मुलाकात (Raghav Chadha-Parineeti Engagement)

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा काफी पुराने दोस्त हैं और काफी समय से एक-दूसरे को पसंद करते हैं. लेकिन हाल ही में जब वह मुंबई में एक साथ लंच और डिनर करते हुए स्पॉट हुए थे. तब से दोनों की डेटिंग की खबरों ने खूब सुर्खियाँ बटौरी दी. ALSO READ : परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा के बीच क्या रिश्ता हैं? डिनर डेट की फोटोज हुई वायरल
बता दे राघव और परिणीति की मुलाकात इंग्लैंड में हुई थी. एक तरफ परिणीति मैनेचेस्टर बिजनेस स्कूल से पढ़ाई कर रही थी जबकि राघव लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ रहे थे. एक दिलचस्प बात ये हैं कि परिणीति और राघव दोनों को इंग्लैंड में भारत UK आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चूका हैं. दरअसल इस इवेंट में ब्रिटिश यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को सम्मानित किया गया था.