R Madhvan Son : वैसे तो बॉलीवुड को बहुत ही अच्छी नजर से नहीं देखा जाता क्योकि यहाँ पर लोग अपनी ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए जाने जाते है .और बॉलीवुड स्टार के बच्चो की अयाशियो की खबर अक्सर आती रहती है जैसे की पिछले दिनों शारुख खान के बेटे आर्यन खान की खबर आई .आर्यन खान के कारण शारुख खान और बॉलीवुड को बहुत ही निचा देखना पड़ा था , दूसरी तरफ आर माधवन के बेटे ने ऐसा काम किया है जिसको सुन कर बॉलीवुड का ही नहीं बल्कि पुरे देश का सर गर्व से उच्चा हो गया है .
R Madhvan के लड़के ने जीते 5 गोल्ड मैडल
मशहूर कलाकार आर माधवन का सीना आज गर्व से फुल गया है क्योकि जहा बॉलीवुड के कलाकार के बच्चे फिल्मो में किस्मत अजमाने को ही सब कुछ समझते है .वही दूसरी तरफ आर माधवन के बेटे ने तेराकी कम्पटीशन में एक नहीं बल्कि पाच पाच गोल्ड मैडल जीत कर देश का और अपने बाप का नाम रोशन कर दिया है .आर माधवन का पूरा परिवार ये खबर सुन कर ख़ुशी से फूला नहीं समा रहा है और ऐसा हो भी क्यों न हो बेटे ने काम भी ऐसा करके दिखाया है .
Also Read : R. Madhvan कितनी सम्पति के मलिक है
View this post on Instagram
ये पहली बार नहीं है की उनके बेटे वेदांत ने पहली बार गोल्ड मैडल जीता हो बल्कि वो इस से पहले भी बहुत से मैडल अपने और अपने देश के नाम कर चुके है .आपको बता दे की वेदांत माधवन ने 50, 100, 400, 1200 मीटर की तेराकी कम्पटीशन में भाग ले कर ये सब गोल्ड मैडल जीते है .
बॉलीवुड कलाकारों ने Vedant Madhvan को दी बधाई
जब से बॉलीवुड के दुसरे कलाकारों को इस बात का पता लगा है की वेदांत ने गोल्ड मैडल जीता है तब से उन्होंने बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है .उनको बधाई देने वालो में लारा दत्ता, जुबेर खान, और दुसरे कलाकार शामिल है और ये कह रहे है वेदांत ने बॉलीवुड के साथ देश का नाम रोशन किया है .
