Breaking News
pushpa film allu arjun

कभी न झुकने वाला पुष्पा फिल्म का एक्टर पुष्पा राज झुक गया इनके सामने

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

वर्तमान समय में दक्षिण भारतीय स्टार्स का खूब बोलबाला है। हर तरफ इनकी ओर इनके फिल्मों की तारीफ हो रही है। बॉलीवुड से ज्यादा दर्शक साउथ फिल्मों की तरफ अधिक दिलचस्पी रख रहे है। जहां हालही ही में इस बार कई हिंदी और साउथ फिल्मे रिलीज हुई, जिसमे सबसे ज्यादा दर्शक साउथ फिल्मों को देखना पसंद किए। जिनके रिलीज होते ही सिनेमघरो में तहलका मच गया। जिसके लिए दर्शक पहले से ही टिकट बुक कराते नजर आए। बीते साल पुष्पा- द राइज, आरआरआर, केजीएफ टू सहित कई मूवीज सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

जिसे फैंस के द्वारा खूब पसंद किया गया। वही इनकी एक्टिंग से लेकर दर्शक ने फिल्मों के डायलॉग को भी खूब पसंद किए। इन मूवीज की सफलता ने इन कलाकारो को पैन इंडिया स्टार बना दिया। अब इन सबके के इन कलाकारों के चाहने वाले ये जानने को बेताब हैं कि। उनके पसंदिता स्टार्स ने स्वतंत्रता दिवस पर क्या किया? कैसे इस आजादी के जश्न को मनाया। तो आपकी उत्सुकता को दूर करते हुए, आगे हम आपको बताएंगे की । कैसे केजीएफ के रॉकी भाई से लेकर पुष्पा के अल्लू अर्जुन ने यह आज़ादी का जश्न मनाया ।

1: सुपरस्टार यश

फिल्म केजीएफ से मशहूर हुए अभिनेता यश आज के समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इनकी काफी तगड़ी फैंस फॉलोइंग है, जो इनसे जुड़ी हर खबर जानने को बेताब रहती है। जैसा की आप सब जानते इस बार आजादी का 75 साल सभी ने काफी धूमधाम से मनाया। जिसमे सरकार की तरफ से हर घर तिरंगा का मुहिम भी चला था । जिसने सभी आम लोगो से लेकर सभी सेलेब्स ने भी यह नियम फॉलो किया। इन सब के बीच अभिनेता यश यानी केजीएफ के रॉकी भाई ने भी 15 अगस्त खूब धूमधाम से मनाया।

pushpa


उन्होंने अपनी पत्नी और दोनो बच्चों तथा परिवार के अन्य सदस्यों के संग मिलकर पंद्रह अगस्त सेलीब्रेट किया। रॉकी भाई ने अपने घर पर तिरंगा लगाकर “हर घर तिरंगा” मुहिम को फॉलो किया। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा कर कैप्शन में लिखा, ” हमारे तिरंगे को देखने का अनूठा गौरव , साहस, सच्चाई तथा प्रगति का अवतार ऊंची उड़ान भरे। सभी भाई – बहनों को इंडिपेंडेंस डे की हार्दिक शुभकामनाएं”।

2: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन

फिल्म पुष्पा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी काफी धूमधाम से आज़ादी का जश्न मनाया। जिसकी फोटो भी उन्होंने साझा की, जिसमें वो आइस से कवर पहाड़ के मध्य देश की शान तिरंगे को फहराते हुए दिखे। इस फोटो को पोस्ट कर अभिनेता अल्लू अर्जुन ने लिखा, “75 वें इंडिपेंडेंस डे हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा किए गए बलिदानों को तहे दिल से सलाम!”

3: सुपरस्टार महेश बाबू

अभिनेता महेश बाबू एक फेमस तेलुगु फिल्म स्टार है। जिन्होंने कई फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया है। और आज भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय है। अभिनेता महेश बाबू ने भी इंडिपेंडेंस डे पर इंटरनेट के द्वारा सभी लोगो को शुभकामनाएं दी। अभिनेता ने अपनी बेटी के साथ की फोटो साझा किया। जिसमे उनकी लाडली अपने हाथो में राष्ट्रीय ध्वज फहराती हुई नजर आई। और इस फोटो को पोस्ट कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “एक राष्ट्र, एक भाव तथा एक पहचान…. आजादी के 75 वर्ष का जश्न ! आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।” इनके अलावा अन्य कई स्टार ने भी यह आज़ादी का जश्न मनाया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया और खूब छाई हुई है।

mahesh

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे