Pushpa 2 : पुष्पा द राइज की जबरदस्त सफलता के बाद फैन्स पुष्पा 2 को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 का पोस्टर और टीजर रिलीज किया गया था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सिर्फ अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 की ही बात हो रही हैं. फिल्म में अल्लू के आलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फसिल भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इन सब के बीच आज इस लेख में जानेगे कि पुष्पा 2 के लिए अल्लू में कितनी फ़ीस ली हैं.
Pushpa 2 के लिए डबल हुई अल्लू अर्जुन की फ़ीस

कई फिल्म एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि पुष्पा 2 सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली हैं. इस दौरान फिल्म कलेक्शन के भी काफी रिकॉर्ड तोड़ देगी. ऐसे में अल्लू अर्जुन इस फिल्म के लिए कितनी फ़ीस ले रहे हैं, इसकी चर्चा सबसे ज्यादा हैं. ALSO READ: Pushpa 2: KRK ने उड़ाया अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के पोस्टर का मजाक
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के लिए लगभग 85 करोड़ रूपए फ़ीस ली हैं जोकि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक नया रिकॉर्ड हैं. हालाँकि अभी तक फिल्म मेकर्स या अल्लू अर्जुन ने इस बार की पुष्ठी नहीं करी हैं कि उन्हें कितनी फ़ीस मिली हैं.
Pushpa 2 का टीजर फैन्स को आया पसंद
View this post on Instagram
अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के खास मौके पर पुष्पा 2 के मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया हैं. जिसमे दिखाया गया हैं कि पुष्पा जेल से फरार हो गया हैं. भागने के दौरान उसे पुलिस की कुल 8 गोलियां भी लगी हैं. पूरे वीडियो में पुलिस पुष्पा को ढूँढती हुई नजर आ रही हैं और फिर आखिरी में अल्लू अर्जुन की एंट्री होती हैं और वे कहते हैं कि ‘अब रुल पुष्पा का’. ALSO READ: Allu arjun earnings : अल्लू अर्जुन बने सबसे ज्यादा कमाई वाले कलाकार ,छोड़ा इन 5 बॉलीवुड एक्टर को पीछे
#Pushpa2TheRule Begins!!!
– https://t.co/UMYGuAixHi @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil @ThisIsDSP @SukumarWritings @MythriOfficial
— Allu Arjun (@alluarjun) April 7, 2023