Priyanka chopra karan johar show : टेलिविजन शो “कॉफी विद करण” सीजन 7 काफी मजेदार हो रहा है।जिसमे अब तक कई सेलिब्रिटी आ चुके है । वही इस शो को दर्शको द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है। कारण जौहर के इस शो में कई बड़े सेलेब्स नजर आते है।और सभी एक दूसरे के साथ मस्ती मजाक करते हुए दिखते है। बीते दिनों इस शो का वीडियो सामने आया था, जिसमे कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आए थे। करण जोहर के इस शो में अब उनकी न्यू गेस्ट अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आई है। जो अब तक ‘कॉफी विद करण’ के हर सीजन में हिस्सा के चुकी है। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ हुए लैस्बियन एनकाउंटर का खुलासा किया । जब सेट पर यह खुलासा किया था तब सभी काफी अचंभित हुए थे।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
प्रियंका चोपड़ा ने बताया की उनको किया था एक महिला ने प्रोपोज
वही प्रियंका इन दिनो अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी खुशहाल तरीके से व्यतीत कर रही है। और इन दिनो काफी खुश भी है, क्योंकि अब वो हालही में मां बनी हैं। अभिजेत्री प्रियंका चोपड़ा इस सिनेमा जगत की एक फेमस अदाकारा है। जिन्होंने अब तक कई फिल्मों में काम किया है और आज भी फिल्मों में सक्रिय है। साल 2014 में प्रियंका चोपड़ा ने काफ़ी विद करण में यह कबूला था कि । उन्हें एक बार एक महिला ने प्रपोज किया था। वहीं इस सीजन में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई थीं। करण जौहर ने उनसे सवाल किया कि क्या? उनका लैस्बियन एनकाउंटर हुआ है।

इस पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा हां हुआ है। जिसपर उन्होंने कहा कि, एनकाउंटर का मालूम नहीं लेकिन मुझे एक महिला ने प्रपोज किया था। परंतु हां यह एक एनकाउंटर जैसा ही था। अभिनेत्री ने बताया कि, एक बार वो किसी क्लब में गई हुई थी। और वहा एक गर्ल थी जो स्विंग नहीं करती थी। वो काफी चुलबुली और खूबसूरत थी। अभिनेत्री ने यह बताया था की, उन्हें किसी औरत ने प्रपोज किया था। उन्होंने आगे कहा कि, “मैंने सिर्फ कहा कि, बेबी मेरा एक बॉयफ्रेंड है और उस दौरान वो मेरे पास नहीं था ।
ये सुन कर करण जोहर हो गए थे हैरान
मेरे और उनके मध्य यह हो सकता था परंतु , मैं ब्वॉयज को लाइक करती हूं। बात करे अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की तो, हाल ही में रूसो ब्रदर्स के संग वेब सीरीज “सीटाडेल” की शूटिंग कंप्लीट की है। इसके अलावा अभिनेत्री “इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी” भी नजर आने वाली है। इसके अलावा फरहान अख़्तर की मूवी जी ले जरा में भी नजर आने वाली है। इस मूवी में उनके संग अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी अहम किरदार में है।
बात करे इनके निजी जिंदगी की तो, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की शादी अमेरिकी सिंगर निक जोनस से हुई है।जिससे उनकी एक बेटी भी है। अभिनेत्री अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है। जहा आए दिन वो अपनी और अपने परिवार की तस्वीर साझा करती रहती है।