फ़िल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जिन्होंने हिंदी फिल्मों से लेकर हॉलीवुड फिल्मों तक अपनी पहचान बना चुकी हैं और अपनी शादी तथा मदरहुड का आनंद ले रही है। मां बनने के उपरांत एक्ट्रेस काफी व्यस्त दिख रही है । वही इन दिनों उनसे संबंधित एक खबर निकलकर आ रही है, जिसमे ये बताया जा रहा कि, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी करोड़ो रूपए वाली गाड़ी बेच दी है।
प्रियंका चोपड़ा ने बेचीं अपनी महंगी गाडी
अब ये बात निकल कर जब सामने आई है तो प्रशंसक ये जानने को बेताब हुए जा रहे की उन्होंने ऐसा क्यों किया? अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जब भी अपनी कार रॉल्स रॉयस घोस्ट चलती थी तो, लोगो की निगाहे प्रियंका पर टिक जाती थी, जहां वो काफी ग्लैमरस नजर आती थी।

अपनी इस गाड़ी को काफी सुंदर बनाने के लिए खूबसूरत इंटीरियर और फैन्सी गैजेट्स का भी उपयोग की थी परंतु खबर अब ये आ रही है, कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस कीमती और खूबसूरत गाड़ी को बेच दिया है। सूत्रों की माने तो , अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने यह गाड़ी साल 2013 में लिया था। जहां सूचना ये आ रही हैं कि, एक्ट्रेस ने अपनी यह बेशकीमती कार बंगलुरु बेस्ड के एक उद्योगपति को अपनी इस गाड़ी की चाभी दे दी है यानि बेच दिया है।
ये गाडी काफी समय से पार्किंग में खड़ी हुई थी
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी ये सूचना नहीं प्राप्त हुई है कि, उन्होंने अपनी इस गाड़ी को कितने रेट में बेचा है। वही , अभिनेत्री ने इस शानदार कार को बेचने का विचार इस लिए किया क्योंकि यह काफी समय से कार पार्किंग में पड़ी हुई थी। बता दें कि, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी के बाद अपने पति के साथ अमेरिका रहने लगी और वहीं से अपने फिल्मी करियर की दिशा को आगे बढ़ा रही है।
प्रियंका के प्रोजेक्ट की बात करे तो , “द मैट्रिक्स फोर” में दिखाई दी और अब अमेजम प्राइम की वेबसीरीज “सीटाडेल” व “टेक्स्ट फॉर यू” की शूटिंग में बिजी है। बात करे इनके निजी जिंदगी की तो, प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस दो साल 2018 में 3 दिसंबर को शादी रचाई थी। जहां इनकी शादी में देश – विदेश के कई हस्तियां शामिल हुए थे। अभी हाल ही में वो एक बच्चे की मां बनी है और अपनी बेटी के संग इन दिनों व्यस्त है।