बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर है जो अपनी खलनायकी अंदाज़ के लिए जाने जाते है। उन्हें खलनायक के किरदार में देख दर्शको के अंदर खौफ पैदा हो जाता था । और उन्ही में से एक है अभिनेता प्राण कृष्ण सिकंद । इन्होंने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। जिन्हें 1940 से 90 के दशक तक फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस विलेन के तौर पर जाने जाते थे। वह उस दौर में भी सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता में से एक थे। प्राण ने अपनी फिल्मी करियर में लगभग 363 फिल्मों में अपना किरदार निभा चुके थे । उन्होंने 1942 में आई फिल्म खानदान फिल्म ने अहम किरदार निभाया था।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
बॉलीवुड में प्राण ने अपनी कला के बल पर लोहा मनवाया था
जिसके बाद ही वो कई फिल्मों में नजर आने लगे । जैसे पिलपिली साहब, हलाकु, राम और श्याम, जॉनी मेरा नाम, डॉन, अमर अकबर एंथनी, दुनियां जैसी तमाम फिल्मों में काम कर एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर उभरे। उन्हे कई फिल्म अवॉर्डस से भी सम्मानित किया जा चुका था। जहां इन दिनो इनकी बेटी सुर्खियों में बनी हुई है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इनकी बेटी से रूबरू करवाएंगे। जो की दिखने में बेहद खूबसूरत है।

तो आईए जानते हैं कौन है इनकी बेटी? अभिनेता प्राण कृष्ण सिकंद के तीन बच्चे है। जिनमे उनकी एक बेटी और दो बेटे है। अभिनेता प्राण की बेटी का नाम पिंकी सिकंद है। पिंकी सिकंद दिखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है । हालांकि, इनके बच्चे इस एक्टिंग की दुनिया में नहीं आए है । लेकिन उनकी चर्चा बॉलीवुड इंडस्ट्री में जरूर हो जाती है। बात करे , पिंकी सिकंद की तो ये दिखने में काफी खूबसूरत है। इनकी सुंदरता की हर कोई तारीफ करता है ।
उनकी बेटी भी सुन्दरता में अप्सराओ को करती है फ़ैल
लेकिन पिंकी इस इंडस्ट्री में कदम नहीं रखी और इस चकाचौंध की दुनिया से काफी दूर रहती है। परंतु इन दिनो वो सुर्खियो में बनी हुई है। जिनकी कुछ तस्वीर सामने आई जिसे देखने के बाद लोग जमकर उनकी खूबसूरती की तारीफ करते दिख रहे है। हालही में एक इंटरव्यू के दौरान , प्राण की बेटी ने कहा था कि, उन्हे इस फिल्मी दुनिया में कोई दिलचस्पी नहीं है। परंतु मैने अपने फादर के कार्यों की तारीफ करती हूं।
बात करे अभिनेता प्राण की तो, सबको अपनी शानदार एक्टिंग से मनोरंजन करने वाले साल 2013 में इस दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन वो फैंस के दिलो मे आज भी जिंदा है। बात करे , पिंकी सिकंद की तो , इनकी शादी फेमस बिजनेसमैन विवेक भल्ला से हुई है। जहां शादी के बाद पिंकी अपने परिवार में व्यस्त हो गई। और इस फिल्म इंडस्ट्री में आने का कभी भी उन्होंने मन नहीं बनाया।