Pathaan Film Review : दोस्तों शाहरुख खान (Sharukh Khan )की एक फिल्म जो बहुत चर्चा में है उसका नाम आप शायद सब जानते ही होंगे पठान फिल्म है, बहुत इंतजार के बाद इनके निर्माता-निर्देशक ने इस फिल्म को 25 जनवरी के दिन रिलीज करने का निर्णय लिया है. यह फिल्म कितनी कमाई करती है इसके ऊपर एक्सपर्ट की नजर है लेकिन एक्सपर्ट यह दावा कर रहे है कि यह फिल्म पद्मावत फिल्म जो कि दीपिका पादुकोण थी उसका भी रिकॉर्ड तोड़ देगी. आपको यह बता दें कि पहले भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई फिल्में रिलीज हुई है और उन्होंने काफी रिकॉर्ड भी तोड़े हैं ,तो चलिए आज हम आपको वह लिस्ट दिखाते हैं जो गणतंत्र दिवस के करीब रिलीज हुई हैं.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
पद्मावत फिल्म
आपको यह बता दें कि 25 जनवरी सन 2017 को फिल्म पद्मावत रिलीज हुई थी इसमें मुख्य कलाकार रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर थे ,इस फिल्म ने रिलीज होने के पहले दिन ही ₹250000000 का कलेक्शन हासिल किया था.

अग्नीपथ
अब एक और फिल्म की बात करते हैं जिसका नाम है अग्निपथ जो कि 2012 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में मुख्य किरदार की भूमिका रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने निभाया था इस फिल्म ने भी पहले दिन ही 23 करोड रुपए की कमाई की थी.
रईस फिल्म
अब शाहरुख खान की एक और फिल्म के बारे में बात करते हैं जिसका नाम है ,रईस यह फिल्म भी गणतंत्र दिवस के मौके पर ही रिलीज हुई थी इस फिल्म ने तकरीबन ₹200000000 कमाई की थी.
Sharukh Khan की लाडली सुहाना खान के साथ अनन्या पाण्डेय ने की ऐसी हरकत ,लोगो ने कहा यही है संस्कार
जय हो
इस फिल्मों की कड़ी में एक फिल्म और है जो कि 2014 में रिलीज हुई थी ,और यह फिल्म डेज़ी शाह और सलमान खान के द्वारा की गई थी .इस फिल्म ने भी काफी अच्छी कमाई की थी और बंपर कमाई करते हुए 17 करोड़ पचास लाख कमा लिए थे.
रेस 2
अब बात करते हैं दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की एक और फिल्म जो आज से तकरीबन 10 साल पहले 25 जनवरी 2013 के दिन ही रिलीज की गई थी. इस फिल्म ने भी दूसरी फिल्मों की तरह बंपर कमाई करी थी इस फिल्म ने पहले दिन ही 15 करोड रुपए कमा लिए थे.
6 ऐसी हिट फिल्मे जिनकी गलती आपने नहीं की होगी नोटिस
एअरलिफ्ट
फिल्मों के कड़ी में एक और फिल्म है जिसका नाम है एअरलिफ्ट, यह फिल्म सन 2016 में 25 जनवरी के दिन ही रिलीज की गई थी. और यह फिल्म अक्षय कुमार के द्वारा अभिनीत करी गई थी इस फिल्म ने पहले दिन ही 12 से ₹130000000 की कमाई की थी.
काबिल
25 जनवरी के दिन ही आज से 5 साल पहले रितिक रोशन और यामी गौतम की एक फिल्म रिलीज हुई थी ,जिसका नाम था इस फिल्म ने 11 करोड रुपए की कमाई की थी.