Parineeti-Raghav Net Worth : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ रिलेशनशिप के कारण सुर्ख़ियों में हैं. दोनों कभी एयरपोर्ट पर साथ नजर आते थे कभी दोनों लंच करते हुए नजर आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार इस बात की चर्चा हो रही हैं कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं हालाँकि राघव-परिणीति ने अभी तक अपने रिलेशनशिप की अधिकारिक पुष्ठी नहीं की हैं.
डेटिंग की खबरों के बीच आज इस लेख में हम राघव चड्ढा और परिणिति की नेट वर्थ और कमाई के बारे में जानेगे. इसके आलावा ये भी जानेगे कि दोनों में ज्यादा कौन पढ़ा-लिखा हैं.
जानिए परिणीति और राघव की नेट वर्थ और कमाई (Parineeti-Raghav Net Worth)

राघव चड्ढा वर्तमान में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद होने के साथ-साथ पेशे से चार्टड एकाउंटेंट भी हैं. राघव ने अपने चुनावी हलफनामें में अपनी नेट वर्थ 37 लाख रूपए बताई थी. एक दिलचस्प बात ये हैं कि परिणीति की एक महीनें की कमाई ही राघव की नेट वर्थ से ज्यादा हैं. ALSO READ: Raghav Chadha-Parineeti Engagement: कब होगी राघव-परिणीति की सगाई? एक्ट्रेस के पिता ने दिया जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो परिणीति एक महीनें में लगभग 40 लाख की कमाई करते हैं. जबकि नेट वर्थ लगभग 60 करोड़ रूपए हैं. बता दे ये खूबसूरत अदाकारा एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रूपए की मोटी फीस लेती हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का कार कलेक्शन (Parineeti-Raghav Net Worth )

परिणीति चोपड़ा महंगी और लग्जरी गाड़ियों की शौक़ीन हैं. उनके कार कलेक्शन में ऑडी ए6, ऑडी क्यू5 और जैगुआर एक्सजेएल जैसी करोडो की कारें हैं. बात अगर राघव चड्ढा की करें तो उन्होंने पास 2019 मॉडल की एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार हैं.
जानिए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा हैं (Parineeti-Raghav Net Worth )

परिणीति चोपड़ा ने अपनी स्कूली पढ़ाई अंबाला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी हाई स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के एलायंस मैंचेस्टर बिजनेस स्कूल में दाखिला किया. परिणीति ने बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली हैं. ALSO READ: जानिए कौन राघव चड्ढा? जिसके प्यार में क्लीन बोल्ड हुई परिणीती चोपड़ा, जल्द हो सकती हैं शादी
राघव चड्ढा की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से स्कूली पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की और चार्टड एकाउंटेंट बन गए.