हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसे स्टार है , जो टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड जगत में भी अपने जलवे बिखेरे है। जिनकी एक्टिंग से लेकर उनके स्टाइलिश अंदाज की हर कोई तारीफ करता है। जिनकी काफी तगड़ी फैंस फॉलोइंग है , जिनकी एक्टिंग दर्शको को खूब लुभाती है। उन्ही में से एक है, अभिनेता पंकज धीर। जिन्होंने चंद्रकांता में शिवदत्त का किरदार निभाया था । और दूसरी तरफ महाभारत में कर्ण की भूमिका निभा कर पूरी दुनिया में फेमस हो गए। उनके इस किरदार की लोगो ने खूब प्रशंसा की जहा सबके पसंदिता एक्टर बनकर उभरे।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
पंकज धीर के बेटे कर चुके है चेन्नई एक्सप्रेस में काम
अभिनेता पंकज धीर ने अपने अभिनय की शुरुआत हिंदी मूवीज से की थी। लेकिन उन्हें असल पहचान उन्हें टेलीविजन शो महाभारत में कर्ण का किरदार निभा कर मिला। उनके इस रोल को लोगो ने काफी सराहा। अभिनेता पंकज धीर वर्तमान समय में एक्टिंग की दुनिया से काफी दूर है। लेकिन उनके बेटे उनकी तरह ही इस फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुके हैं। उनके बेटे निकितिन धीर का जन्म वर्ष 1987 को मुंबई में हुआ था।
Also Read : Sharukh Khan की लाडली सुहाना खान के साथ अनन्या पाण्डेय ने की ऐसी हरकत ,लोगो ने कहा यही है संस्कार

निकितिन धीर की वर्ष 2014 में टेलीविजन जगत की फेमस अदाकारा कृतिका सेंगर से हुई थी। जहां कपल इस एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमा चुके है। अभिनेत्री कृतिका सेंगर को पंकज धीर ने अपने बेटे के लिए पसंद किया था। जहा इन दिनो जल्द ही उनके घर किलकारियां गूंजने वाली है। जी हां! कृतिका सेंगर और निकितन धीर जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले है। बात करे अभिनेत्री कृतिका सेंगर की तो, उनका मिलना पंकज धीर से एक मूवी के किरदार के लिए हुई थी।
दीखते है शारुख खान से भी ज्यादा सुंदर पंकज धीर के बेटे
जहां पंकज धीर ने कृतिका को अपने बेटे निकितन धीर के लिए पसंद कर लिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कृतिका कई टेलीविजन सिरियल में काम कर चुकी है। वो एक फेमस टेलीविजन स्टार है। जहा इन दिनो वो टीवी जगत दूर है। क्योंकि जल्द ही वो मां बनने वाली है। हालही ही में उन्होंने मैटरनिटी फोटोशूट की थी, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।जिसे फैंस के द्वारा खूब पसंद किया गया था। बता दें कि अभिनेता निकितिन धीर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म “चेन्नई एक्सप्रेस” में काम कर चुके है। इस मूवी में उन्होंने खलनायक थंगाबली के किरदार में नजर आए थे।
Also Read : शारुख खान का छोटा भाई कहा गायब है ,एक फिल्म की और उसके बाद दिखे नहीं
अभिनेता निकितिन धीर अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बनाने में कामयाब रहे है।जो आज के समय में अपने पिता की तरह ही एक फेमस स्टार बनकर उभरे है। निकितन धीर दिखने में काफी हैंडसम और कुल दिखते है। निकितन धीर अपने फिल्मी करियर की स्टार्टिंग साल 2008 में फिल्म जोधा अकबर से की थी। इस मूवी में उनकी शानदार प्रदर्शन की लोगो ने खूब तारीफ की थी। जिसके बाद वो फिल्म रेड्डी, दबंग टू, गब्बर, सूर्यवंशी जैसी तमाम मूवीज में नजर आ चूके है। फिल्मों के अलावा कई टेलीविजन शोज में भी काम कर चुके है।