दोस्तों अगर हम 80 के दशक की एक्ट्रेस की बात करे तो उस दौर में एक्ट्रेस काफी ज्यादा खुबसुरत और सिम्पल हुआ करती थी. इसी वजह से उन्हें करोड़ो लोग पसंद भी करते थे हालांकि तब सोशल मीडिया न होने की वजह से उनकी तस्वीर ज्यादा वायरल नही होती थी लेकिन आज जब हम एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीरे देखते है तो हमे अपनी आँखों पर यकीन नही होता. ऐसी ही एक खुबसूरत एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर इन दिनों तस्वीर वायरल हुई है जिसे लोग पहचान नही पा रहे है. गुजरे जमाने के साथ ये एक्ट्रेस आज काफी ज्यादा बदल गयी है और इन्हें पहचानना मुश्किल हो गया है. चलिए देखते है क्या आप इन्हें पहचान पाते है या नही ?
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
निकाह फिल्म में आई थी नजर
साल 1982 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था निकाह जिसने हर किसी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म की कहानी लोगो को काफी ज्यादा पसंद आई थी वहीँ इसके किरदार और उनके डायलोक लोग आजतक भुला नही पाए है. शोले के बाद इस फिल्म को लोग दुसरे नम्बर पर याद करते है. फिल्म में एक बड़ा ही दिलचस्प संदेश भी छिपा हुआ था जिसने फिल्म को और ज्यादा सुपरहिट बना दिया था.

फिल्म की कहानी सलमा आगा और हैदर यानी राज बब्बर की कैमिस्ट्री के उपर बनाई गयी थी. राज बब्बर का लुक भी आज पहले से काफी बदल चूका है वहीँ अगर बात करे फिल्म की खुबसुरत एक्ट्रेस सलमा आगा की तो उन्हें आज आप पहचान ही नही पाओगे. उनकी लेटेस्ट फोटो देख फैन्स के होश उड़ रहे है.
कितना बदल गयी आज सलमा आगा
सलमा आगा जिन्होंने निकाह फिल्म से हर किसी का दिल जीत लिया था आज 65 साल की हो चुकी है. बीते कुछ सालो से वे लाइमलाइट से कोसो दूर रहती आई है और इसी बीच उनकी अब लेटेस्ट तस्वीर वायरल हो गयी है. उनकी तस्वीर देख फैन्स उन्हें पहचान नही पा रहे है और उनकी फोटो पर तरह तरह से कमेन्ट कर रहे है.
एक शख्स ने लिखा ” आप वही नीलू है ? यकीन नही होता आपका लुक तो काफी बदल गया है “. तो वहीँ दुसरा कह रहा है कि कि सलमा पहले जितनी खुबसूरत थी उतनी ही खुबसूरत आज भी दिखाई देती है. अगर बात करे इनकी कुछ सूपर हिट फिल्मो की उनमे मीत मेरे मन के, कसम पैदा करने वाले की, ताकत का तूफ़ान और निकाह जैसी सुपरहिट फिल्मे शामिल है.