Breaking News
neena gupta husband

इस क्रिकेटर के साथ कई राते बिताकर बन गयी नीना गुप्ता कुँवारी माँ, नही हो पाई शादी

दोस्तों बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने बिंदास बोलने के स्टाइल की वजह से जानी जाती है. साथ ही वे 60 साल से उपर हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद उनकी फिटनेस देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. नीना ने बीते कई सालो में कई सारी फिल्मो में काम किया है और वे आज भी फिल्मो में काम कर रही है. वहीँ उन्होंने कई सुपरहिट वेबसीरीज में भी काम किया है और हाल ही में उन्हे पंचायत 2 में देखा गया है. नीना गुप्ता के करियर के बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते है वे एक बिन ब्याही माँ है. उनका अफेयर एक क्रिकेटर के साथ रहा है जो उन्हें माँ बनाकर भाग गया था. आइये जानते है इनकी भावुक कर देने वाली कहानी ..

बनी थी बिन ब्याही माँ

नीना गुप्ता आज भी अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है. बात करे अगर इनके जन्म की तो ये 4 जून 1959 में दिल्ली में पैदा हुई थी. इनके पिता का नाम RN गुप्ता है जिन्होंने इनका हर कदम पर साथ दिया था. नीना की पढाई हिमाचल में हुई है. उनकी माँ हमेशा उन्हें एक IAS ऑफिसर बनाना चाहती थी. लेकिन उनकी किस्मत में तो एक्ट्रेस बनना लिखा था.

Also Readजिस उम्र में भगवान का नाम लेना चाइये उस उम्र में इन 4 अभिनेत्रियों ने रचाई शादी

neena

नीना ने अपने करियर में कई फिल्मो में काम किया लेकिन उन्हें पहचान एक गाने से मिली थी जिसके बोल थे ” चोली के पीछे क्या है “.इसी गाने ने उनकी जिन्दगी बदल दी और उन्हें लगातार एक साथ कई फिल्मो में काम करने का मौका भी मिला था. नीना अपने फ़िल्मी करियर में काफी ज्यादा खुश थी लेकिन इसके बाद उन्हें निजी जिन्दगी में इतने दुःख मिले कि वे हंसना भी भूल गयी थी.

इस खिलाड़ी को दिल दे बैठी थी नीना गुप्ता

नीना की प्रेम कहानी भी किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नही है. क्योंकि उन्हें प्यार हुआ तो वो भी बेस्ट इंडीज के एक खिलाड़ी से जिसका नाम विवियन रिचर्डस था. उस दौरान विवियन रिचर्डस भारत अपनी टीम के साथ मैच खेलने आये थे. दोनों की पहली मुलाक़ात भी इसी दौरान हुई और दोनों मिलने जुलने लगे. इनके मिलने जुलने का सिलसिला इतना बढ़ गया कि नीना गुप्ता प्रेग्नेंट भी हो गयी थी. लेकिन विवियन पहले से शादीशुदा थे और उनके 2 बच्चे भी थे.

vivian

नीना गुप्ता से विवियन शादी नही कर पाए लेकिन नीना गुप्ता ने फिर भी उनके बच्चे को जन्म दिया था. आज उनकी एक बेटी है लेकिन नीना गुप्ता पर बिन ब्याही माँ बनने का टैग लग गया है. इस बेटी को जन्म देने के लिए नीना पुरे परिवार और समाज के खिलाफ चली गयी थी. इसके बाद 2008 में नीना ने विवेक मेहरा से शादी की और आज वे अपनी जिन्दगी में खुश है.

About Sakshi Rani

Hello My name is sakshi rani ,and i am from jaipur rajasthan .I am writing content last 3 years and my motive to provide best news to our viewers.