Breaking News
nawazuddin siddiqui wife aaliya shows proof on social media

सबूतों के साथ Nawazuddin की पत्नी अलिया ने सोशल मीडिया पर खोलो मोर्चा, सबूत देख कर हर कोई हैरान

हिंदी सिनेमा जगत से आए दिन कोई ना कोई ख़बर सामने आती रहती है। जिसे लेकर सितारे फैंस के बीच छाए रहते है। इसी बीच इन दिनो अभिनेता नवाजुदीन सिद्दकी चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल, कुछ दिनों पूर्व ही एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया सिद्दीकी ने अपने बेटी शोरा और बेटे का एक वीडियो साझा किया था। इस विडियो को साझा करते हुए आलिया सिद्दकी ने आरोप लगाया था कि, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें और उनके दोनो बच्चों को घर से निकाल दिया। इस वीडियो में देखा जा सकता आलिया ने अपने बेटे के पास खड़ी हुई दिख रही है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

जिसमे वो बोलती हुई नजर आ रही है, ” मैं अभी नवाजुद्दीन सिद्दकी के घर से आई हूं और आप सब मेरी बिटिया को देख सकते है । वो काफी ज्यादा रो रही है। हमें उनके घर से बाहर निकाल दिया गया और हमें कहा गया है की हम घर के अंदर नहीं आ सकते है। मुझे अब कुछ सूझ नहीं रहा है कि, मैं अपने बच्चों के साथ कहां जाऊं, मेरे पास केवल एकयासी रूपए हैं होटल भी जाने तक के रुपए नहीं है” । वही उनका ये विडियो सामने आने के बाद फैंस के बीच तहलका मच गया है। उनका यह वीडियो काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर अभिनेता मीडिया में छाए हुए है।

नवाजुद्दीन सिद्दिकी के पत्नी ने अपने पति को लेकर कही ये बात

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का उनकी वाइफ आलिया सिद्दीकी से काफी टाईम से विवाद चल रहा है। जिसे लेकर एक बार और खबर सामने आई थी। उस दौरान आलिया सिद्दकी ने अभिनेता पर बलात्कार जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। वही हालही में अभिनेता नवाजुद्दीन ने इस मामले को लेकर कहा था कि, वह आलिया सिद्दकी को उनके और अपने दोनो बच्चों के लिए हर मंथ दस लाख रूपये सेंड करते हैं। परंतु इस बीच आलिया सिद्दकी यानी एक्टर की पत्नी ने इस दावे को झूठा करार दिया था। जिसे लेकर उन्होंने व्हाट्सएप चैट साझा कर खुलासा किया था।

आलिया सिद्दीकी ने साझा किया व्हाट्सएप चैट

अभिनेता की पत्नी आलिया ने बीते दिन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने हसबैंड नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ की गईं व्हाट्सएप चैट की कहानी साझा की थी। इस चैट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने उस दावे को झूठा करार दिया था। जिसमें अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी वाइफ और बच्चो के लिए दस लाख रुपए भेजने की बात बोली थी। इसके साथ ही एक्टर की पत्नी ने यह भी पोस्ट साझा कर बोला कि, ” सत्यता केवल इतनी है तुमने कभी तीन से चार लाख रुपये नहीं सेंड किए और दावा करते हो की हर मंथ दस लाख और बच्चो के लिए सात लाख रुपए सेंड करते हो।”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaliya Siddiqui (@aaliyanawazuddin)

 

वही इस व्हाट्सएप चैट में आलिया ने कई खुलासे किए थे। जिसमे उन्होंने कई बिल और बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट शेयर किए थे। जहा उनका ये चैट सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी सुर्खियो में बने हुए है।

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaliya Siddiqui (@aaliyanawazuddin)

 

nawazuddin siddiqui wife aaliya shows proof on social media1

nawazuddin siddiqui wife aaliya shows proof on social media2

nawazuddin siddiqui wife aaliya shows proof on social media3

Please follow and like us:

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.