नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता की लिस्ट में आते है। यहां तक कि लोगों को इनकी एक्टिंग देख कर ऐसा लगता है जैसे कि फिल्म में जान ही डाल दी हो। लेकिन इन दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी निजी जिंदगी के कारण काफी ज्यादा सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई और अपनी पत्नी के खिलाफ हाईकोर्ट में मानहानि का केस दर्ज किया है।

इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उनसे उनकी पत्नी और उनका भाई माफी मांगे। यहां तक कि उन पर लगाए गए सारे आरोप भी रद्द करें। देखा जाए तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कोर्ट से अपील की है कि उनका भाई शमसुद्दीन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया 100 करोड़ रुपयों का हर्जाना दे।
दरअसल हाल ही में 30 मार्च के दिन हाईकोर्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस मानहानि मामले में सुनवाई होनी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कोर्ट में अपील की है कि उनके पत्नी और उनके भाई सोशल मीडिया पर विवादित बयान दे रहे हैं और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाए। यहां तक कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी चाहते हैं कि उनके भाई लिखित रूप में उनसे माफी मांगे।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने याचिका मे लगाए 5 आरोप
1. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि जब उनका भाई 2008 के दौरान बिल्कुल बेरोजगार हो गया था, तब उन्होंने अपने भाई को अपने मैनेजर के तौर पर रख लिया था। जिसके बाद अपने भाई के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न, ऑडिटिंग, जीएसटी फाइलिंग जैसे काम छोड़ दिए थे, ताकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी खुद अपना पूरा ध्यान सिर्फ फिल्मों पर लगा सके।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि मैंने अपने भाई पर भरोसा करके अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम और साइन की गई चेक बुक, बैंक पासवर्ड और ईमेल एड्रेस तक अपने भाई को सौंप दिया था क्योंकि वह अपने भाई पर पूरा भरोसा करते थे। लेकिन देखते ही देखते आगे चलकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने पैसों की हेर फेर करनी शुरू कर दी थी।
2. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि मैं फिल्मों में इतना ज्यादा व्यस्त हो गया था कि अगर पैसों के हेर फेर हो रही है तो भी मैं बैंक से बात करने जितना टाइम नहीं निकाल पा रहा था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उनके भाई ने उनसे कहा था कि वह मेरे नाम से एक प्रॉपर्टी लेने जा रहा है, लेकिन उसने वह प्रॉपर्टी खुद के नाम पर ही ले ली। हैरान करने वाली बात यह है कि सिर्फ कुछ प्रॉपर्टी नहीं बल्कि काफी ज्यादा संपत्ति इन्होंने अपने नाम पर कर ली थी, जैसे कि यारी रोड का एक फ्लैट, एक फैमिली कमर्शियल प्रॉपर्टी, बुढ़ाना के शाहपुर में एक फार्महाउस और यहां तक कि दुबई मे भी एक प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली थी।
3. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि जब मुझे इन पैसों और प्रॉपर्टी का हेरफेर होते हुए नजर आया तब मैंने अपने भाई से काफी ज्यादा सवाल जवाब किए लेकिन उसने किसी भी सवाल का जवाब ना देते हुए मेरी ही पत्नी को मेरे खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया था।
4. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पत्नी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उनकी पत्नी नवाजुद्दीन सिद्दीकी से शादी करने से पहले भी शादीशुदा रह चुकी थी, लेकिन जब वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मिली तब वह खुद को कुंवारी ही बताती थी।
5. जिससे नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सच्चाई के बारे में पता चलने लगा वैसे वैसे उन्हें एक के बाद एक झटके का अनुभव होता रहा। इसलिए आगे चलकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पत्नी और भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया और 21 लाख रुपए मानहानि का दावा किया है।