न्यू दिल्ली : अक्सर चर्चा में रहने वाली राखी सावंत आज कल बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही है ,एक तरफ तो राखी सावंत का आदिल खान दुर्रानी(Adil Khan Durrani ) के साथ गुपचुप शादी की चर्चा हो रही है .और दूसरी तरफ राखी सावंत की माँ को कैंसर हुआ है जिसके कारण वो हस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच में गुजर रही है .लेकिन इस मुसीबत के दौर में मुकेश अम्बानी उनके लिए मसीहा बन के आगे आये है और उनकी हेल्प कर रहे है .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
मुकेश अम्बानी(Mukesh Ambani ) कर रह मदद
राखी सावंत ने पत्रकारों से बात चीत करते हुए बताया की इस मुसीबत के समय में मुकेश अम्बानी जी मदद कर रहे है ,साथ ही साथ नामदेव जोशी ने भी उनके लिए मदद का हाथ आगे किया है .राखी सावंत की माँ की हालत इस समय बहुत ही ज्यादा ख़राब है और बिस्तर से उठ भी नहीं पा रही है और ना ही किसी को पहचान रही है .
Rakhi Sawant की मां को कैंसर के बाद हुआ ब्रेन ट्यूमर, अस्पताल से रोते हुए शेयर किया वीडियो
आदिल खान के साथ शादी की उड़ रही खबरे
राखी सावंत की आदिल खान के साथ शादी की खबरे इन्टरनेट पर वायरल हो रही है ,और उन्होंने कहा है की उन्होंने अपने प्रेम प्रसंग को अब शादी का रूप दे दिया है .और उन्होंने कुछ समय पहले आदिल खान के साथ निकाह कर लिया है इस का खुलासा उन्होंने इन्स्टाग्राम पर किया .उन्होंने बताया की उन्होंने सात महीने पहले आदिल खान से शादी कर ली थी .
View this post on Instagram
सलमान खान ने बस्वाया उनका घर
राखी सावंत ने एक और खुलासा किया है की आदिल खान से शादी करने के पीछे सलमान खान का हाथ है और उन्होंने इस निकाह में बहुत ही हेल्प की .दूसरी तरफ पहले तो आदिल खान इस शादी की खबर को गलत मान रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने इस खबर को सही बताया .
राखी सावंत के लिए इस समय दो तरफ की परिस्थितिया है एक तो ख़ुशी की खबर है और एक उनके लिए दुःख की खबर है ,लकिन दोस्तों यही जिंदगी है .