दोस्तों आप लोगो ने राम गोपाल वर्मा का नाम तो सुना ही होगा क्योकि उन्होंने बहुत से मशहूर फिल्मे बनायीं है ,अब राम गोपाल वर्मा का एक विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो मशहूर मॉडल इनाया को अजीब तरीके से पकड़ कर डांस करते नजर आ रहे है .इस विडियो में वो इनाया को कभी दोनों हाथो से जकड रहे है तो कभी वो उनके पेरो पर गिर रहे है ,तो कभी उनके चारो तरफ चक्कर काट रहे है .ये विडियो इनाया सुल्ताना की जनम दिन की पार्टी का है और काफी वायरल हो रहा है .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
क्या है पूरा मामला
राम गोपाल वर्मा ने इस विडियो को शेयर करते हुए कहा है की इस विडियो में जो राम गोपाल वर्मा नजर आ रहे है वो में नहीं हु और इसमें जो मॉडल नजर आ रही है वो इनाया सुल्ताना नहीं है .हालाकि लोगो को इनका ये मजाक पसंद नहीं आया और लोगो ने राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग कर के इस विडियो को शिकायत की है .

कई लोगो का ये कहना है की राम गोपाल वर्मा इस विडियो में नशे की हालत में नजर आ रहे है ,और उनके द्वारा एक नयी मॉडल के साथ इस तरह का बर्ताव करना बिलकुल सही नहीं है .कुछ यूजर ने ये अंदाजा लगाया की श्याद ये लड़की किसी मजबूरी में ये सब सहन कर रही है ,लोगो ने बताया की वो इनाया सुल्ताना को जकड रहे है जो की एक लड़की के लिए बिलकुल सही नहीं है .
आपको ये भी बता दे की राम गोपाल वर्मा पिछले कई सालो से फ्लाप चल रहे है और उनकी एक भी फिल्म कई सालो से हिट नहीं हुई है ,दूसरी तरफ इनाया सुल्ताना एक नयी मॉडल है और उनकी कोई भी बड़ी फिल्म नहीं आई है .इनाया ने साथ ही साथ एक फोटो भी शेयर की थी जिसमे राम गोपाल वर्मा उनको साइड से हग कर रहे है जो की उन्होंने बाद में डिलीट कर दी थी .