Breaking News
milind somand support lal singh chadha

अमीर खान की लाल सिंह चड्डा के समर्थन में उतरे मिलंद सोमंद कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनो अपनी आगामी फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” को लेकर काफी सुर्खियो में बने हुए है। अभिनेता की ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस मूवी में उनके संग अभिनेत्री करीना कपूर खान भी नजर आने वाली है। वही आमिर खान की ये मूवी लाल सिंह चड्ढा रिलीज से पूर्व ही काफी विवादो से घिर गई है। जिसे ट्विटर पर लगातार बहिष्कार करने की डिमांड हो रही है। जिसके बाद हो रही इन विवादो के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अभिनेता ने अपने इस फिल्म को देखने के लिए लोगो से आग्रह की। अब इन सबके बीच फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” के बायकॉट की डिमांड पर अभिनेता मिलिंद सोमन मिस्टर परफेक्शनिस्ट का सपोर्ट करते हुए सामने आए।

अमीर की फिल्म को न देखने की मुहीम चल रही है 

जिसे लेकर यह फिल्म काफी तेजी से चर्चा का विषय बन गया है। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान काफी दिनो बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले है। जहां उनके इस मूवी की प्रोमो विडियो सामने आने के बाद लोगो ने इसे बायकॉट करने की मांग कर बैठे। जिसके बाद खुद अभिनेता ने लोगो से इसे देखने की अपील की। जिसके बाद से ही अभिनेता के स्पोर्ट में कई सेलेब्स साथ आए। जिनमे अभिनेता मिलिंद सोमन उनके समर्थन में सामने आए ।

miland

और सोशल मीडिया के जरिए वो मिस्टर परफेक्टनिस्ट का साथ देते दिखे। जहा ट्विटर पर एक्टर ने ट्वीट कर लिखा की, ट्रोल्स एक बेहतरीन मूवी को आने से नही रोक सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कुछ लोग अभिनेता आमिर ख़ान के ओल्ड बयानों को देखते हुए । उनकी मूवी “लाल सिंह चड्ढा” को बहिष्कार करने की मांग करने लगे। जिसके बाद ही इंटरनेट पर हैस्टेग बायकॉटलालसिंहचड्ढा लगातार ट्रेंड करने लगा था।

इसी बीच मिलंद सोमंद आये अमीर खान के समर्थन में 

इन सबको देखते हुए अभिनेता आमिर ख़ान अपनी चुप्पी तोड़ते हुए। हालही ही में लोगो इस अपने इस मूवी को देखने की अपील की। और अभिनेता ने कहा की काफी लोगो का कहना है कि मैं इंडिया को लाईक नहीं करता। जो बिल्कुल रॉन्ग है, मैं सच में अपने इस भारत देश को पसंद करता हूं। प्लीज़ आप सब मेरी इस मूवी को बायकॉट ना करे। फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” को अवश्य देखे।

ameer khan

जिसके बाद ही अभिनेता मिलिंद सोमन इनके समर्थन में सामने आए व अन्य सेलेब्स भी सपोर्ट करते नजर आ रहे है। बात करे अभिनेता मिलिंद सोमन की तो, ये एक भारतीय फिल्म स्टार और मॉडल है।जिन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2000 में आई मूवी सोलह दिसंबर से की।जिसके बाद वो अशोका, प्यार का सुपरहिट फार्मूला जैसी मूवीज में नजर आ चूके है। इसके अलावा अभिनेता हालही में वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज़ में डॉक्टर का किरदार निभाते हुए नजर आए थे।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.