Mc stan wins bigg boss 16 : आज सारा दिन हो गया लोग टीवी पर नजर गड़ाए बैठे थे कि इस बार बिग बॉस 16 की ट्रॉफी कौन ले जाएगा. और अब सब का इंतजार खत्म हो गया है और यह खबर आ रही है कि बिग बॉस 16 का विनर इस बार एम सी स्टेन (MC Stan)ने जीत ली है. इसी के साथ ही देश के सबसे बड़े शो का विनर घोषित कर दिया गया है. दूसरे स्थान पर शिव ठाकरे रहे जिन्होंने सब को कड़ी टक्कर दी विनर की घोषणा सलमान खान ने बिग बॉस के मंच पर की.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
एमसी स्टेन (MC Stan) ने जीती बिग बॉस 16 की ट्राफी
सभी ने यह सोच रखा था कि इस बार बिग बॉस 16 का विनर सिर्फ प्रियंका चाहर को मिलेंगी लेकिन इसके उलट बिग बॉस ने ऐसा करके दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. खुद सलमान खान ने भी यह कहा कि शो की असली बिना तो प्रियंका चाहर ही है लेकिन प्रियंका चाहर बिग बॉस में तीसरे स्थान पर रही.
Bigg Boss 16 Finale Update : बिग बॉस से बाहर हुआ ये बड़ा खिलाडी ,सब ने कहा ये तो विनर था
This is So Emotional,He is a Tough Guy But Still He Couldn’t Stop His Tears🥺💔
The Purest Bond I Have Seen in Any Reality Show Ever<<<<<3#PriyankaChaharChoudhary #PriyAnkit #AnkitGupta #BiggBoss16 #BB16 pic.twitter.com/bbT0k1oblQ
— 𝐓𝐞𝐚𝐦 𝐏𝐫𝐢𝐲𝐚𝐧𝐤𝐢𝐭 𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥 💫 (@PriyAnkitFC) February 12, 2023
एक कंटेस्टेंट का नाम और आ रहा था सामने और उसका नाम था शालीन भनोट, लेकिन वह भी सबसे पहले फाइनल की लिस्ट के बाद बाहर हुए. लेकिन जब वह बाहर आए तो उन्हें बहुत बड़ी खुशखबरी मिली हुआ यह कि एकता कपूर का एक शो आने वाला है. जिसका नाम है बेकाबू और उसमें शामिल भनोट को काम मिल गया है जो उसके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की बात है.
प्रियंका चाहर के लिए भी है खुशखबरी
सब लोगों को यही उम्मीद थी कि अबकी बार बिग बॉस 16 का यह शो प्रियंका चाहर चौधरी ही जीतेगी. लेकिन सब के उलट यह शो से वह बाहर हो गई लेकिन उनके लिए भी एक बहुत बड़ी खुशखबरी की बात है. कि वह एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेगी साथ ही साथ एकता कपूर की एक मसूरी में भी हिस्सा बनेगी.
Congratulations #MCStan for winning #BiggBoss16 #BB16 🏆🔥❤️ pic.twitter.com/ZN0diOXN3R
— Shubham Tharwani 💎 (@ShubhamTharwani) February 12, 2023
इससे पहले इस शो में कृष्णा और भारती आए थे और उन्होंने इसमें कॉमेडी का तड़का लगाया था .उसके बाद गदर2 की प्रमोशन करने के लिए अमीषा पटेल और सनी देओल की बिग बॉस के शो में आए थे. उन्होंने सलमान खान के साथ इस शो में डांस भी किया ,बिग बॉस की जो ट्राफी है वह इस बार सबसे अलग बनाई गई थी. और उसमें सोना और हीरे जुड़े हुए थे इसके अलावा जीतने वाले को ₹2500000 से ज्यादा का इनाम भी मिला है. अबकी बार यह शो अनोखा रहा और आज इस शो का फाइनल हो गया और बिग बॉस 16 को अपना नया विजेता भी मिला.