Breaking News
Masaba gupta marrige
Masaba gupta marrige

18 साल बड़े आदमी से की नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने शादी

Masaba gupta marrige : दोस्तों आजकल शादियों का सीजन चल रहा है, अभी कुछ दिन पहले केएल राहुल ने शादी की और अब खबर यह आ रही है कि नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने भी शादी कर ली है. आपको बता दें कि मसाबा कुछ दिनों से एक्टर सत्यदीप मिश्रा को डेट कर रही थी, लेकिन आज अचानक नीना गुप्ता की बेटी ने यह ऐलान किया कि उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी करती है. और उन्होंने अपनी इस शादी की फोटोएं भी लोगों के साथ शेयर किए हैं.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

 

अचानक हो गया था प्यार

 

आपने नेटफ्लिक्स की एक सीरीज देखी होगी जिसका नाम मसाबा मसाबा था, इस सीरीज में मसाबा के पति का किरदार सत्यदीप ने निभाया था. दोनों काम करते-करते एक दुसरे को अपना दिल दे बैठे ,फिर दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और उनका प्यार परवान चढ़ता गया.

आपको यह भी बता दें कि दोनों की उम्र में 18 साल का बहुत ज्यादा अंतर है, उन्होंने अपनी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है.

मसाबा ने शेयर की शादी की तस्वीरे

मसाबा ने  इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो शेयर करते हुए कहा, कि मेरी शांत  जिंदगी में आप खुशी आ गई है. और मैंने शादी कर ली है. जिन्होंने मुझे इस शादी की बधाई दी है उन्हें मेरी तरफ से बहुत बहुत शुक्रिया यह मेरी जिंदगी का एक और खास पल है.

इस क्रिकेटर के साथ कई राते बिताकर बन गयी नीना गुप्ता कुँवारी माँ, नही हो पाई शादी

masaba

मसाबा ने जो फोटो शेयर की है उन दोनों ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है, मसाबा ने जो ड्रेस डाली है वह उनके द्वारा ही डिजाइन की गई है. क्योंकि वह एक फैशन डिज़ाइनर है उन्होंने कहा कि यह एक बहुत सिंपल सी शादी थी ,और इसमें हम दोनों के परिवार शामिल हुए थे. साथ ही साथ मसाबा ने गोल्ड की ज्वेलरी भी डाली हुई है, और वह बहुत ज्यादा खूबसूरत भी दिखाई दे रही थी. उनके पति ने भी पिंक कलर की  शेरवानी डाला हुआ था.

दोनों की है ये दूसरी शादी

ऐसा नहीं कि यह दोनों की पहली शादी है इन दोनों कपल्स की यह दूसरी शादी है, मसाबा ने पहले एक डायरेक्टर से शादी की थी लेकिन यह शादी ज्यादा नहीं चल पाई और 4 साल के बाद ही हम दोनों में तलाक हो गया. दूसरी तरफ सत्यदीप  ने भी 2009 में शादी की थी और वह भी 4 साल ही चली और 2013 में उनका भी तलाक हो गया था.

shaadi

जिन लोगों ने इन दोनों की शादी की तस्वीरें देखी उन्होंने इन दोनों कपल्स को ढेर सारी बधाई दी है और विवाहित जीवन सफल होने की दुआ भी की है.

About The Bhartiya TV Team

The Bhartiya Tv Team Provide you Latest and Breaking News all around the world.