Maniesh Paul Daughter: कॉमेडियन, एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से अब इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर लिया हैं. लेकिन इन दिनों वह अपनी बेटी के कारण सुर्ख़ियों में हैं. सोशल मीडिया पर मनीष पॉल की बेटी (Maniesh Paul Daughter) की फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसे देखकर फैन्स काफी हैरान हैं. दरअसल इस एक्टर की बेटी काफी बड़ी हो गई हैं.
काफी बड़ी हो गई हैं मनीष पॉल की बेटी (Maniesh Paul Daughter)

दरअसल कुछ महीनों पहले हमेशा की तरह सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने घर पर गणपति स्थापित किए थे. इस मौके पर सलमान खान के अलावा बॉलीवुड कई बड़े स्टार्स शामिल हुए थे. इसी बेहद खास इवेंट के मौके पर मनीष पॉल भी अर्पिता खान के घर पहुंचे और उनके साथ उनकी बेटी सायशा पॉल नजर आईं.
सायशा को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान रह गए. दरअसल सभी इस बात से काफी हैरान हो गए कि काफी यंग दिखने वाले मनीष पॉल की बेटी इतनी बड़ी हो गई हैं.
फिल्मीज्ञान नाम से सोशल मीडिया पेज से मनीष पॉल और उनकी बेटी की फोटोज शेयर की गई हैं. जिस पर फैन्स के बेहद प्यारे-प्यारे कमेंट आ रहे हैं.
View this post on Instagram
दरअसल इन दिनों जहां ज्यादातर स्टार किड्स चर्चाओं में रहते हैं लेकिन मनीष पॉल की बेटी उनसे कोसों दूर हैं. बता दे लंबे समय बाद मनीष पॉल इस तरह अपनी बेटी के साथ पब्लिकली नजर आए. गणपति स्थापना के खास मौके पर जब मनीष अपनी बेटी को लेकर सलमान खान की बहन अर्पिता के घर पहुंचे तो दोनों ने ट्रेडिशनल लुक में सभी का ध्यान आकर्षित किया.
सायशा और मनीष पॉल एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मनीष पॉल की बेटी (Maniesh Paul Daughter) घाघरा-चोली में नजर आ रही हैं. यूजर्स सायशा की सादगी देख काफी हैरान हो गए हैं और उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. दरअसल लोग इस बात से भी काफी हैरान हैं कि मनीष पॉल की बेटी इतनी बड़ी हो गई है.
एक यूजर ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि वह आपकी छोटी बहन हैं.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मनीष की बचपन में शादी हो गई थी?.’ एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा था कि ये जरूर उनकी बहन होगी, लेकिन ये तो उनकी बेटी है.’
2007 में हुई मनीष पॉल की शादी

बता दे मनीष पॉल की बेटी अभी सिर्फ 11-12 साल की है. मनीष पॉल ने साल 2007 में अपनी गर्लफ्रेंड संयुक्ता से शादी की थी. मनीष और संयुक्ता को साल 2011 में एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने सायशा रखा. इसके बाद साल 2016 में उनका एक बेटा युवान भी हुआ.