बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी ऐक्ट्रेस आई जो अपने एक ही फिल्म से पूरी दुनिया में मशहूर हो गई। उन्हीं में से एक है अभिनेत्री मन्दाकिनी। इनका नाम जितना खूबसूरत है, उतनी ही ये दिखने में भी किसी अप्सरा से कम नहीं है। अभिनेत्री फिल्म “राम तेरी गंगा मैली” से रातों-रात फेमस हो गई थीं। यह मूवी सुपरहिट साबित हुई थी। वही इस फिल्म में इनका बोल्ड सीन्स भी काफी चर्चा में आ गया था। अभिनेत्री मंदाकिनी ने उस दौर ने कई हॉट सीन दिए थे। जिस सभी के बीच हलचल मच गई थी। दरअसल, उस दौरान ऐसे सीन देना किसी भी अभिनेत्री के लिए आसान नहीं था। ऐसे में उनके इस फिल्म में बोल्ड सीन होने से काफी धमाल मच गया था। अभिनेत्री इस सिनेमा जगत की मशहूर कलाकार है।
मन्दाकिनी(Madakini) का झरने वाला सिन बहुत मशहूर हुआ था फिल्म में
जिन्होंने कई फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया है।इनकी एक्टिंग से लेकर फैंस इनकी खूबसूरती के भी दीवाने है। वही कई सालों बाद अभिनेत्री मंदाकिनी ने अब फिर से म्यूजिक सॉन्ग के द्वारा वापसी किया है। इस सॉन्ग के जरिए फिर से इंडस्ट्री में कमबैक करने को तैयार है। परंतु मन्दाकिनी ने अपने झरने के नीचे स्नान करने वाले सीन को लेकर। ऐसी बात बोल दी है कि उनकी यह बात चारो तरफ फैल गई है। हर तरफ उनके ही इस बात की चर्चा हो रही है। जिसे लेकर वो इन दिनों फिर से चर्चा में बनी हुई है। आगे हम आपको बताते है, अभिनेत्री ने अपने बयान में क्या बोला है? जिसे लेकर वो चर्चा में बनी हुई है।

अस्सी के दशक की मशहूर अभिनेत्री मंदाकिनी बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस ऐक्ट्रेस है। अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू दी थी, जहां उन्होंने कई बाते की। इस दौरान जब मन्दाकिनी से वर्तमान समय की मूवी में दिखाए जा रहे बोल्ड सीन्स को लेकर सवाल की गया । तब अभिनेत्री ने बोला की, “मैं उस दौरान जब अपने फर्स्ट मूवी में बोल्ड सीन किया था। तब सभी के बीच हलचल मचा गई थी। अब तो उससे अधिक बोल्ड चीजें हैं। अब वही सब व्यक्ति उसे कला कहते है।
इस सिन के बाद मेकर्स ने कर दी थी ऐसी हालत
उस समय लोग बोलते थे कि , राजकपूर तो ये सब जान बूझकर करते हैं। यह सब वो थे जो उसने ईर्ष्या रखते थे। इन सब व्यक्तियो से राजकपूर जी की सफ़लता देखी नहीं जाती थी”। वही अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए अभिनेत्री ने कहा की, “जो बेबी को ब्रेस्ट फीडिंग वाला सीन था । उस चीज को भी लेकर ना जाने क्या सब बाते हुई थी। उस दौरान जो दूध पिलाने वाली सीन थी, यदि मैं उसे अब करके दिखाऊं तब आप सब समझ जायेंगे। पर उस समय जितनी बाते बननी थी बन गई।
जिसे जो विचार करना था कर लिया”। वही इन सब बातो के बीच अभिनेत्री ने झरने के नीचे स्नान करने वाले सीन के बारे में भी बातचीत की। अभिनेत्री ने कहा कि, मैं जो उस झरने के नीचे बैठी नहाने वाली सीन दी थी। उस के उपरांत तो सिनेमा जगत में टैग लग गया था।सभी इस सीन को अपनी मूवी में दिखाना चाहते थे। इतना ही नहीं कई फिल्म डायरेक्टर भी इस सीन को डालना चाहते थे।परंतु कोई भी उस सीन को सही से सूट नही कर सका था। उस सीन को जब मैने करा था वो मेरी फर्स्ट मूवी थी।