दोस्तों 70 से 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला को भला आज कौन नही जानता है. उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मो में काम किया है जिनकी वजह से उन्हें आज भी लोग याद करते है. मधुबाला को हिंदी सिनेमा की सबसे खुबसूरत एक्ट्रेस माना जाता था. अगर वे आज जिन्दा होती तो यकीनन इस दुनिया की सबसे खुबसूरत एक्ट्रेस कहलाती. उनकी नशीली आँखे हर किसी का दिल चुरा लेती थी. वहीँ अब उनकी भतीजी परवीज सोमजी की तस्वीरे वायरल हो रही है जिसे देखकर फैन्स को एक बार फिर मधुबाला की याद आ गयी है.
मधुबाला से कम खुबसूरत नही है परवीज
परवीज देखने में अपनी बुआ की तरह ही खुबसूरत है और उनकी तस्वीरों ने लोगो का दिल जीत लिया है. हालांकि कुछ लोग इस तस्वीर को देखकर उन्हें मधुबाला के सामने पानी बता रहे है. वैसे ये तो सच है कि मधुबाला जैसा न पहले कोई था और न अब कहीं है. उनकी खूबसूरती की बात ही अलग थी. अब परवीज की तस्वीरों पर यूजर्स तरह तरह से रिएक्शन देने लगे है. जिसमे कुछ उन्हें खुबसूरत बता रहे है तो कोई उन्हें मधुबाला से कम खुबसूरत बता रहा है.
Also Read : श्री देवी की भांजी को देख लिया तो आपको केटरीना कैफ को देखने का मन नहीं करेंगा

मधुबाला अपने जमाने की सबसे हसीन एक्ट्रेस में से एक थी जिनके साथ हर एक्टर काम करने की इच्छा रखता था.मधुबालाको देखते ही लोग उनके दीवाने हो जाते थे. लेकिन खूबसूरती के मामले में उनकी भतीजी परवीज भी कुछ कम नही है. उनकी जो तस्वीर वायरल हुई है उसमे वे गजब की खुबसूरत लग रही है.
परवीज की माँ को बहु बेटे ने किया परेशान
परवीज मधुबाला की बहन कनीज बलसारा की बेटी है जिनकी एक तस्वीर इस समय काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस तस्वीर में उन्होंने ब्लैक कलर का ब्लेजर पहना हुआ है जिसके साथ उन्होंने अपने बालो को खुला छोड़ा हुआ है. वे बैठकर धीरे धीरे मुस्कुरा रही है. परवीज की माँ कनीज काफी समय से अपने बहु और बेटे के साथ न्यूजीलैंड में रहती है जहाँ पर उनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा था.
Also Read : रेखा की भांजी को देख कर चकराया लोगो का सर ,बोले ये तो दूसरी रेखा है
परवीज ने अपनी माँ के साथ भाई भाभी द्वारा किये जा रहे बर्ताव को लेकर न्यूजीलैंड गवर्नमेंट से शिकायत भी की है. उन्होंने बताया था कि उनकी माँ कनीज को उनकी बहु और बेटे ने बिना पैसे के ही फ्लाईट में बिठाकर भारत भेज दिया था.इस खबर के बारे से परवीज की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है.