Lucky Ali Birthday : बॉलीवुड में एक से एक गायिकी वाले कलाकार है जिनकी एक आवाज़ से लोगो की आत्मा में शान्ति पड़ जाती है ,ऐसी ही एक कलाकार है जिनका नाम है लकी अली .ये ऐसी गायक है जिनकी आवाज़ में गजब की रूहानियत है ,आज लकी अली का यानि 19 सितम्बर को लकी अली का जनम दिन है .एक ऐसा दशक था जब लकी अली ने अपने पॉप गानों से लोगो को हैरान कर दिया था ,लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ की उन्होंने बॉलीवुड के लिए गाना छोड़ दिया .आज वो गोवा में अलग और फकीरी की जिंदगी बिता रहे है लेकिन फिर भी वो लाइव आकर अपनी परफॉरमेंस दे देते है .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
कितने साल के हो गए है लकी अली (What is Lucky Ali Age? )
आज लकी अली का जनम दिन और आज वो पुरे 64 साल के हो गए है ,उन्होंने जिंदगी में बहुत ही उत्तार चडाव देखे है एक समय ऐसा था जब उनके गाने बहुत ही हिट होते थे .और जो भी गाना वो गाते थे वो लोगो के दिल को छू जाते थे ,वो ऐसे कलाकार है जिन्होंने अपनी कला के दम पर अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है .

लकी अली ने बड़े बड़े सिंगर को टक्कर दी ,लेकिन फिर 2015 में उन्होंने एक दम से बॉलीवुड को छोड़ दिया उनके इस फैसले से लोगो को बहुत ही ज्यादा हैरानी हुई की उन्होंने बॉलीवुड क्यों छोड़ा .
इस कारण से लकी अली ने छोड़ा बॉलीवुड
जब उन्होंने एक दम से बॉलीवुड को अलविदा कहा तो लोगो को बहुत ही ज्यादा हैरानी हुई ,और लोग उनको वापिस आने के लिए कहने लगे .उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की बॉलीवुड बहुत ज्यादा बदल गया है ,अब जो फिल्मे बनायीं जा रही है वो समाज में बहुत ही ज्यादा गलत सन्देश दे रही है .
उन्होंने कहा की लोग यहाँ सिर्फ पैसे के लिए फिल्मे बना रहे है न की समाज में कुछ अच्छा सन्देश देने के लिए ,उन्होंने कहा की फिल्मो के जरिये लालच को प्रमोट किया जा रहा है .वैसे आपको बता दे की लकी अली के पिता महमूद अली है और उनके 5 भाई है जिनका नाम पक्की अली ,और मेकि अली है .