बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर आए जो अपनी एक ही फिल्म से काफी फेमस हो गए। वही कुछ इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज भी सक्रिय है तो।कोई इस एक्टिंग की दुनिया से काफी दूर हो गए है।लेकिन फैंस आज भी उन्हे पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब रहते है। उन्ही में से एक है, चॉकलेटी ब्वॉय से मशहूर हुए अभिनेता कुमार गौरव । जिन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर फैंस के दिलो को जीत लिया था। अभिनेता अपने समय के फेमस हीरो हुआ करते थे। अभिनेता कुमार गौरव की खुबसूरती के आगे लड़कियां अपनी जान छिड़कती थी। उनकी काफ़ी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी, जो उन्हे आज भी बेहद याद करती है। अभिनेता अपनी एक्टिंग से लेकर अपनी खुबसूरती से भी सबको अपना दीवाना बना लिए थे।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
कुमार गौरव की बेटी है गजब की खूबसूरत
वो वर्ष 1981 में आई मूवी “लव स्टोरी” के बाद ही चॉकलेटी ब्वॉय से फेमस हो गए। इस मूवी के बाद कुमार गौरव को सब चॉकलेटी ब्वॉय कहने लगे। उनकी इस मूवी को युवाओं के द्वारा काफी पसंद किया गया था। अभिनेता कुमार गौरव लव स्टोरी फिल्म के बाद काफी लोकप्रिय हो गए। जहां कुछ सालो तक फिल्मों में काम करने करने के बाद अभिनेता इस इंडस्ट्री से दूर हो गए। बात करे इनके निजी जिंदगी की तो कुमार गौरव ने अभिनेता संजय दत्त की सिस्टर नम्रता दत्त से शादी रचाई है।

वही कपल की दो बेटियां भी है सांची और सिया । कुछ साल पूर्व ही उनकी बेटी की शादी हुई है।जिसकी तस्वीर सामने आई है। जिसमे वो बिलकुल अपने फादर की जैसी नजर आ रही है। अभिनेता कुमार गौरव की बेटी सिया कुमार की शादी वर्ष 2019 में हुई थी । उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदित्य के संग शादी एक निजी समारोह में साथ फेरे ली थी। उनकी इस शादी में उनके मामा यानि अभिनेता संजय दत्त अपने पूरे परिवार के संग पहुंचे थे।
खूबसूरत ऐसी की स्वर्ग क अप्सरा भी शर्मा जाये
उस दौरान सिया कुमार की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी फैली हुई थी। जिसे देख फैंस ने ढेरों शुभकामनाएं और शादी की बधाई देते दिखे थे। वही सिया की खुबसूरती देख फैंस उनके दीवाने हो गए। जहा एक यूजर ने सिया की सुंदरता को देखते हुए कॉमेंट कर लिखा, “इसे बोलते है नेचुरल खुबसूरती”।
वही एक ने लिखा , “अति सुंदर”। अन्य ने भी अपनी – अपनी प्रतिक्रियाएं दी। वही कईयों ने ढेरों दिल और स्माइल वाली इमोजी भी सेंड करते दिखे। बात करे इनके फादर कुमार गौरव की तो,उन्होंने लव स्टोरी, तेरी कसम, रोमांस जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके है। जहां इन दिनो अपनी फैमिली के संग एक खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे है।