फिल्म मेकर करण जौहर इस समय काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे उन्होंने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था कि उन्होंने अनुष्का का करियर ख़त्म करने की कोशिश की थी. इस वीडियो को देखने के बाद लोग करण जौहर की बहुत आलोचना कर रहे हैं. लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके बयान के बाद उनकी आलोचना कर रहे हैं. इसी क्रम में अब अपने आप को एक बहुत बड़ा क्रिटिक्स बताने वाले अभिनेता केकेआर ने करण जौहर के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

केकेआर यानी कमाल राशिद खान बॉलीवुड सितारों और उनकी फिल्मों पर अपने निजी कमेंट करने की वजह से अक्सर सुखियों में रहते हैं. कभी-कभी अपने कमेंट्स की वजह से वह लोगों के बीच ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाते हैं. अब उन्होंने फिल्म निर्माता करण जौहर को अपना निशाना बनाया है. केआरके ने करण जौहर के अनुष्का शर्मा वाले वीडियो पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है.
जिसमे उन्होंने लिखा है, करण जौहर खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि वह अनुष्का शर्मा के करियर को बर्बाद करना चाहते थे और उन्होंने कई सारे अभिनेताओं के करियर को तबाह भी किया है. #सुशांत सिंह राजपूत, @kangnaTeam @प्रियंका चोपड़ा जैसे कई सितारों के साथ उन्होंने यही किया. इसलिए जनता को अब उनका ख़याल करना चाहिए.
Karan johar is accepting that he wanted to finish career of #AnushkaSharma. And he destroyed career of many actors. He did the same thing with #SushantSinghRajput @KanganaTeam @priyankachopra and many more. Now public must take care of him. pic.twitter.com/1bQlewyZS7
— KRK (@kamaalrkhan) April 6, 2023
आपको बता दें करण जौहर का वायरल हुआ वीडियो साल 2016 के 18वें मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल का है. इस वीडियो में वह अनुष्का शर्मा के साथ स्टेज पर थे और कह रहे थे कि उन्होंने अनुष्का के करियर को खत्म करना चाहा. क्योंकि जब आदित्य चोपड़ा ने मुझे अनुष्का की तस्वीर दिखाई तो मैंने उनसे कहा, नहीं, इन्हे साइन करने की जरुरत नहीं है. उस समय एक और ऐसी अभिनेत्री थी जिसे मैं चाहता था कि आदित्य साइन करे. करण ने इस बात को भी स्वीकार किया कि फिल्म बैंड बाजा बरात में उनके अभिनय के प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें ऐसा लगा कि उन्हें उनकी तारीफ़ के साथ-साथ माफ़ी भी मांगनी चाहिए.