KRK Comment on Bhola : दृश्यम 2 की जबरदस्त सफलता के बाद अजय देवगन की भोला भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. पहले दिन अच्छी कमाई के बाद अब फिल्म कलेक्शन में कुछ गिरावट देखने को मिली हैं. हालाँकि फिल्म को अब तक दर्शकों और क्रिटिक्स के अच्छे व्यूज मिले हैं. लेकिन कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके को शायद ये फिल्म पसंद नहीं आए हैं और उन्होने इस फिल्म के बहाने एक्टर अजय देवगन और फिल्म निर्माता भूषण कुमार पर निशाना सादा हैं.
KRK ने उड़ाया भोला फिल्म मजाक

ट्विटर पर अपने अजीबोगरीब और आपत्तिजनक ट्वीट के लिए मशहूर KRK ने ट्विटर पर भोला फिल्म का भी मजाक उड़ाया हैं. केआरके का कहना हैं कि इस फिल्म के फ्लॉप होने का नुकसान भूषण कुमार नहीं बल्कि अजय देवगन को होगा.
केआरके ने लिखा, ‘भूषण कुमार और अजय देवगन के अग्रीमेंट के अनुसार, भोला का कुल नुकसान अजय का ही होगा. भूषण को इन्वेस्मेंट पर इंटरेस्ट मिलेगा. यानी अजय को करीब ₹75 करोड़ का नुकसान होगा.’
देखें KRK का ट्वीट:-
According to agreement of Bhushan Kumar and Ajay Devgan, total loss of #Bholaa will be loss of Ajay only. Bhushan will get interest on the investment. Means Ajay will lose approx ₹75Cr!
— KRK (@kamaalrkhan) April 1, 2023
बता दे भोला फिल्म ने रिलीज से तीसरे दिन 12 करोड़ का बिजनेस किया था. जिस पर ट्वीट करते हुए KRK ने कहा था कि ‘फिल्म भोला के कलेक्शन में आज कुछ इजाफा हुआ हैं और आज 9 करोड़ कमा लिए हैं. यानी अब अजय देवगन का नुक्सान कुछ कम हो जाएगा.’ ALSO READ: Bholaa Star Cast Fees: अजय देवगन से लेकर तब्बू तक जानिए भोला फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की फीस
KRK का दूसरा ट्वीट:-
Film #Bholaa got some Jump today and collected ₹9Cr! Means Ajay’s loss is reducing a little bit.
— KRK (@kamaalrkhan) April 1, 2023
बता दे फिल्म भोला का ट्रेलर बेहद शानदार था और फैन्स को काफी पसंद भी आया था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखने में सफल नहीं हो पाई. फिल्म ने पहले दिन लगभग 11 करोड़ का बिजनेस किया था जबकि दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई और फिल्म सिर्फ 6.5 करोड़ ही काम पाई. बता दे इस फिल्म का बजट लगभग 125 करोड़ हैं और फिलहाल तो ऐसा लग रहा हैं कि भोला अपनी लागत तक नहीं निकाल पायेगी.