Krushna Abhishek Dance Video : फेमस टेलीविजन शो “द कपिल शर्मा” बीते कई सालो से लोगो का मनोरंजन करता आ रहा है। यह शो सबसे फेमस शो में से एक है। वही इस शो के हेड कपिल शर्मा दर्शको को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है। इतना ही नहीं इनके अलावा अन्य शो से जुड़े अन्य कलाकार भी दर्शको को हसा कर लोट – पोट कर देते है। वहीं आज हम आपको इस शो के फेमस कलाकार मशहूर कॉमेडियन तथा एक्टर कृष्णा अभिषेक के बारे में बात करने वाले है। जो इस शो से कई वर्षो से जुड़े हुए है। वही दर्शको को भी अपनी कॉमेडियन अंदाज़ से खूब हसाते है। अभिनेता कृष्णा अभिषेक बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कलाकार गोविंदा के भांजे है। जहा इन दिनो कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की एक एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हुई है।
कृष्णा ने किया अपने मामा के गाने पर डांस
इस वीडियो में देखा जा सकता है । कृष्णा अभिषेक अपने मामा गोविंदा के सॉन्ग पर ठुमके लगाते नजर आ रहे है। जहा वो चलती बस में उनके एक सॉन्ग पर शानदार डांस करते दिख रहे है। अभिनेता कृष्णा अभिषेक का यह वीडियो मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जिसे फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वही फैंस इनके शानदार डांस को देख खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे है। दरअसल, “द कपिल शर्मा” शो अब टेलीविजन पर नहीं प्रसारित होगा।
Also Read : गोविंदा ने मांगी थी कृष्णा अभिषेक के होने की मन्नत ,हुए थे 10 साल बाद माता पिता की शादी के

अब ऐसे में “द कपिल शर्मा” शो की पूरी टीम वर्तमान समय में कनाडा में शो कर रही है। जहा हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की डांस की वीडियो फैंस के लिए पोस्ट किया है। कपिल शर्मा ने अभिनेता कृष्णा अभिषेक का यह डांस वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम की स्टोरी में शेयर किया है।
डांस वाली विडियो हो गयी वायरल
कृष्णा अभिषेक की इस डांस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने मामा यानि गोविंदा आहूजा का गाना “किसी डिस्को में जाएं” पर चलती बस में ठुमके लगाते दिख रहे है। अभिनेता कृष्णा अभिषेक के इस लाजवाब डांस को कपिल शर्मा तथा कीकू शारदा चियर अप करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं कॉमेडियन अभिषेक के ठुमके लगाते देख हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने भी एक अच्छा अनुभव बताया है।
Also Read : Govinda net worth : कितनी सम्पति के मालिक है गोविंदा
View this post on Instagram
इंटरनेट पर कृष्णा अभिषेक का यह डांस वीडियो आग की तरह फैला हुआ है। जिसे फैंस के द्वारा खूब देखा जा रहा है। वही सब जमकर तारीफ करते दिख रहे है। कुछ समय पूर्व है कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने फेमस शो मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में अपने मामा यानी अभिनेता गोविंदा आहूजा से इमोशनल होते हुए। उन्हें सॉरी कहा था। जिसके बाद सुपरस्टार गोविंदा ने भी इसी मनीष पॉल के शो पर आकर अपने भांजे माफ करने के बारे में कहा था। अब ऐसे में मामा (गोविंदा) भांजा (कृष्णा अभिषेक) में सब कुछ ठीक होने के रास्ते पर है।