एक्ट्रेस/राजनीतिज्ञ जिन्होंने कभी अलविदा ना कहना, देवदास, दोस्ताना जैसी कई ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्मों में हिस्सा लिया है, कोरो-ना पॉजिटिव हुई हैं। जब हम लगा रहे थे कि कोविड अब एक दूरस्थ स्मृति हो गया है, तो यह फिर से हमारे सामने उभर आया है।
किरण खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपडेट शेयर किया, लिखा है, “मुझे कोविड की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। तो अगर किसी ने मेरे संपर्क में आने की कोशिश की है, तो कृपया अपनी जाँच करा लें।”
किरण खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है
किरण को लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और 2021 में मल्टीपल मायलोमा से भी दिग्गज नायिका का डायग्नोसिस हुआ था। अभिनेत्री ने अपना इलाज पूरा किया और फिर से भारत के मशहूर रियलिटी शो ‘इंडिया का टैलेंट हंट’ के जज के रूप में नजर आई।
I have tested positive for Covid. So anyone who has come in contact with me please get yourself tested.
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) March 20, 2023
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी किरण, पहले गौतम बेरी से विवाह कर चुकी हैं और उनके साथ बेटे सिकंदर खेर हैं।
काम के मामले में, अनुपम फिल्म ‘द वैक्सीन वार’ और ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगे, जबकि किरण एक भाजपा नेता के रूप में राजनीतिक काम में ज्यादातर लगी हुई हैं।
खबर सुन कर हर कोई सदमे में
Kiran Kher बहुत ही अच्छी अभिनेत्री है और उनकी फेन भी बहुत ज्यादा है , जिसने भी उनकी ये खबर सुनी वो बहुत ही ज्यादा सदमे में है। और हर कोई उनकी जल्दी ठीक होने की कामना भी कर रहे है, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी सबको सतर्क रहने को कहा है जो भी उनके संपर्क में आये है ।