Breaking News
Kiara Advani Net Worth
Kiara Advani Net Worth

Kiara Advani Net Worth : कितनी सम्पति की मालिक है कियारा आडवानी

Kiara Advani Net Worth : बॉलीवुड में बहुत से कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी कला के दम पर अपनी पहचान बनाई है, इनमें से एक सितारे का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है. और उसका नाम है कियारा आडवाणी इस कलाकार ने फगली फिल्म से अपनी करियर की शुरुआत की थी .लेकिन यह फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई, कियारा आडवाणी 29 साल की है और दोस्तों आज उनकी शादी सिद्धार्थ मल्होत्रा से हो रही .है उनकी शादी में देश-विदेश से काफी मेहमान आ रहे हैं, और उनकी शादी  का सारा इंतजाम राजस्थान में एक पैलेस में हो रहा है. कियारा आडवाणी ने फिल्मों से काफी पैसा कमाया है तो चलिए जानते हैं उन्होंने अब तक फिल्म से कितना पैसा कमाया है.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

 

कितनी संपत्ति की मालिक है कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी की पहली फिल्म तो  फ्लॉप हो गई थी, लेकिन उनको असली पहचान कबीर फिल्म से मिली. इस फिल्म ने उनको सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया आज के समय में कियारा  प्रड्यूसर से भारी रकम चार्ज करती है.

kiya

कियारा ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद टीचिंग लाइन में भी हाथ आजमाया थे, अगर उनकी एक्टिंग की बात करी जाए तो उन्होंने अनुपम खेर के स्कूल से एक्टिंग की पढ़ाई करी थी. जब से वह एक्टर बनी है तब से वह काफी ज्यादा पैसा कमा रही है ,एक रिपोर्ट के अनुसार कियारा आडवाणी की कुल संपत्ति 23 करोड़ आंकी गई है.

 

कैसे करती है इतनी कमाई

कियारा आडवाणी फिल्म में काम करके पैसा तो कमाती  है साथ ही साथ वह कई कंपनियों के ब्रांड प्रमोट करके भी पैसा कमाती हैं, एक अनुमान के अनुसार वह 1 महीने में 30 से  4000000 रुपए कमा लेती है इसके साथ-साथ  कियारा आडवाणी मॉडलिंग भी करती हैं.

ki

मोल्डिंग करने पर उनको 2000000 रुपए की पेमेंट हो जाती है ,और 20 30 लाख रुपए वह ब्रांड प्रमोशन करके कमा लेती हैं. धीरे-धीरे उनकी संपत्ति बढ़ती जा रही है और अब शादी के बाद उनकी पति की संपत्ति भी उनमें जुड़ जाएगी.

 

बड़ा है कियारा आडवाणी का कार कलेक्शन

कियारा आडवाणी को महंगी महंगी गाड़ियां रखने का भी शौक है, उनके पास mercedes-benz कार तो है ही साथ ही साथ एक बीएमडब्ल्यू कार भी है वह अपनी कार में इधर-उधर घूमती दिखाई देती है.

kiyas

कियारा आडवाणी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड करती रहती है, जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इसके अलावा कियारा आडवाणी का मुंबई में एक शानदार घर भी है, जिसके कीमत 15 करोड़ के आसपास मानी जाती है. कियारा आडवाणी ने शेरशाह फिल्म में भी काफी अच्छा रोल किया और जिसने भी यह फ़िल्म देखी उसने कियारा आडवाणी की काफी तारीफ की.

Please follow and like us:

About The Bhartiya TV

The Bhartiya Tv Team is currently working with thebhartiytv as a writer. Bhartiya tv team have more than 5 year experience in this field. Our motive provide good and best news to you.