कौन बनेगा करोड़पति हर साल सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होता है। इस शो में देश के कोने कोने से लोग आते है। और अपने ज्ञान का प्रदर्शन करते है। वही कुछ लोग जीत जाते तो कुछ को हार नशीब होती है। अमिताभ बच्चन बीते कई सालो से इस शो की मेज़बानी करते आ रहे है। जहां इस बार भी अपने बेहतरीन सवालों को लेकर कदम रख दिया है। वही कितने लोग इस केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने का ड्रीम भी देख रहे होते है। परंतु इस शो के पांचवें एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट जीत कर । हॉट सीट पर सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ जा पहुंची। सम्पदा ने स्टार्टिंग के सभी सवालों का उत्तर बड़ी धडल्ले से दिए। परंतु छः लाख चालीस हजार के सावाल पर उन्हें अपनी तीनों लाइफलाइन खोनी पड़ी।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
इस बार देश के कोने कोने से प्रतिभागी भाग ले रहे
सम्पदा सर्राफ को खुद से चैलेंज करना उन पर ही हावी हो गया। और पच्चीस लाख के इस सवाल का जवाब ना देते हुए। और वो तीन लाख लाख बीस हजार पर आ पहुंचीं। आगे हम आपको बताते है की वो कौन सा सवाल था जो पच्चीस लाख का था। जिसे सम्पदा सर्राफ नही बता पाई। कौन बनेगा करोड़पति शो को देखना हर कोई काफी पसंद करता है।इस शो में बिग बी कई बड़े सवालों को लेकर आते है। और प्रतियोगी उनके प्रश्नों का जवाब देकर मोटी रकम हासिल करते है। लेकिन कभी – कभी उनके सवालों का जवाब ना देकर प्रतियोगी शो क्विट कर देते है।और कोई दूसरा व्यक्ति आ जाता है।
वही इन दिनो इस शो के पांचवे एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट जीत कर हॉट सीट पर सिंगरौली की सम्पदा सर्राफ जा पहुंची। वो वर्तमान समय में वहा की डिप्टी कलेक्टर है। जहा केबीसी के शो में संपदा सर्राफ कंटेस्टेंट के तौर पर आई थी।और केबीसी के सवालों को जवाब दिया। लेकिन इस पच्चीस लाख के सवाल पर वो जा अटकी। डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ ने दस हजार के सवाल का जवाब देकर । फर्स्ट स्टेज कंप्लीट कर लिया। बिग बी ने उन्हें स्क्रीन पर गाजर, मूली तथा बीटरूट की तस्वीर दिखा कर ये प्रश्न किया। प्रश्न था, इन तीन सब्जियों में क्या समानता है? विकल्प था, ये मीठे होते हैं, ये पेड़ पर उगते हैं, ये जमीन के नीचे उगते हैं, ये तीखे होते हैं। जिसका उत्तर था, ये जमीन के नीचे उगते है।
क्या आपको पता है इस सवाल का जवाब
इसके बाद बिग बी ने सम्पदा से बीस हजार के सवाल पर उनसे पूछा। प्रश्न था – किस तरह के लोगों को मुद्रा नोटों को पहचानने में मदद करने के लिए आईआईटी रोपड़ ने रोशमी नामक एक मोबाइल एप विकसित किया है? विकल्प था – दृष्टिहीन, बधिर, मूक, डिस्लेक्सिया ग्रसित व्यक्ति। जिसका सही जबाव देकर सम्पदा सर्राफ ने बीस हजार जीत लिए। ऐसे ही बिग बी ने उनसे कई सारे सवाल किए और वो जीतती गई। उनके सभी लाइफ लाइन अब तक कायम थे। उन्होंने कई सवालों के जवाब देकर लाखो रुपए जीत लिए। सम्पदा सर्राफ बारह लाख पच्चास हजार के प्रश्न का उत्तर देते समय बीच में अटक गई। वो सोचने लगी की इसका जवाब क्या होगा। बिग बी के इस प्रश्न पर सम्पदा सर्राफ ने शुरू में ऑडियन्स पोल का उपयोग करा। परंतु कोई सही जवाब ना मिल सका। वही लाइफलाइन का उपयोग करते हुए उन्होंने अपने मित्र डॉ. जीतेंद्र शर्मा से बात करी।
वहा से भी उन्हे कोई सहायता नहीं प्राप्त हो सकी। जिसके बाद उन्होंने अपनी अंतिम लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। तब उन्होंने उनके प्रसन्न का जवाब दिया। बिग ने उनसे सवाल किए थे। इनमें से किस देश के संविधान की प्रस्तावना, वी द पीपल वर्ड से स्टार्ट नहीं होती है। जिसका सही उत्तर था “फ्रांस” । हालांकि लास्ट में उन्होंने इसका सही जवाब देकर बारह लाख पचास हजार रुपए जीत लिए थे। बिग बी ने सम्पदा से सवाल पूछा की, तेलंगाना का रामप्पा मंदिर, जो एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। इनमें से किससे अपना नाम प्राप्त करता है? जिसका विकल्प अमिताभ बच्चन ने दिया था। एक राजा, एक पंडित, एक सेनापति, एक मूर्तिकार। उनके इस सवाल का जवाब वो नहीं दे सकी। इस प्रश्न पर वो अटक गई और अपनी सभी लाइफलाइन खो दी थी। उन्होंने अपने जवाब में कहा पंडित होगा। जिसके बाद उन्होंने ने बोला यदि ये रॉन्ग हुआ तब । बारह से तीन पर आ जाउंगी। परंतु सब कुछ छोड़ रिस्क लेकर उन्होंने का इसका उत्तर पंडित होगा। और उनका ये जवाब गलत निकल गया। क्योंकि इसका सही उत्तर था “एक मूर्तिकार”। जिसके बाद उन्होंने अफसोस किया। और वो बारह से सीधे तीन पर जा पहुंची। जहा सम्पदा सर्राफ केबीसी शो से तीन लाख बीस हजार प्राप्त की।