करीना कपूर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बहुचर्चित अभिनेत्री है और इस समय वह अपनी आने वाली फिल्म द क्रू की शूटिंग शुरू कर चुकी है. करीना कपूर की फिल्म के बारे में खुलासा किया है कि वह फिल्मोग्राफी में ऑफबीट फिल्म और मेनस्ट्रीम का एक हेल्दी मिक्स काफी पसंद करती हैं और फिल्म चमेली इस बात का एक पुख्ता सबूत है.
आपको बता दें करीना की फिल्म चमेली लगभग दो दशक पहले रिलीज हुई थी और इस फिल्म में करीना एक सेक्स वर्कर के रूप में नजर आयीं थीं. करीना कपूर खान को उनके इस किरदार के लिए काफी सराहना मिली थी. करीना कपूर ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि मैं रिस्क लेने से कभी भी पीछे नहीं हटी. अभिनय के लिए यह मेरा जुनून है. फिल्में ओमकारा, युवा, गोलमाल और चमेली जैसी फिल्में लीक से काफी हटकर है और इन फिल्मों को करने का मेरा यही कारण है.

गौरतलब है कि करीना कपूर भारत के पहले फिल्मी खानदान कपूर खानदान से संबंधित है. लेकिन उनके मन में कभी भी एक स्टार बनना नहीं था. इस बार बारे में उन्होंने बताया कि मैं कभी भी स्टार नहीं बनना चाहती थी, लेकिन मैं एक ऐसी बैकग्राउंड से आती हूं इसलिए मैंने इस रास्ते को चुना. मैं जिस काम को निभा रही हूं मैं उसे अपना 100 परसेंट देती हूं यह ना सिर्फ मेरा कर्तव्य है बल्कि यह मेरी जिम्मेदारी है.
करीना कपूर खान ने इस बारे में आगे बताया कि जब मैंने उस समय चमेली के किरदार को निभाया तब मैं सिर्फ 21 साल की थी और उस समय कोई भी इस तरह की फिल्मों को नहीं कर रहा था. आज मैं 42 साल की हूं और आज भी लोग उस फिल्म के बारे में बातें करते हैं. इस किरदार ने मेरे काम के बारे में दर्शकों के मन में एक ऐसी धारणा बनाई है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. कमर्शियल मेंस्ट्रीम और ऑफबीट सिनेमा का मेरा एक बहुत ही अच्छा मिक्स रहा है और मैं इसे ही रखना पसंद करूंगी. मेरी आने वाली इस फिल्म में जब आप मुझे देखेंगे तो यह भी एक कमर्शियल और महिला केंद्रित फिल्म है.
Also Read : तैमुर की अम्मी करीना कपूर ने क्यों कहा की भारतीय रेल मेरे वजह से कमा रही ,जानिये पूरी खबर