बॉलीवुड इंडस्ट्री से आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। जहां कई स्टार अपनी बयान को लेकर काफी सुर्खियो में छा जाते है।जिस कारण उन्हें कड़ी ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ जाता है। वहीं इन दिनो बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबो कही जाने वाली अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनो अपने बयान को लेकर सुर्खियो में छाई हुई है। हालही में उनकी फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” सिनेमाघरों ने रिलीज हुई है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले इनकी ये मूवी काफी विवादो से घिरी रही है। जहा लोग उनके इस फिल्म बायकॉट करने की मांग कर रहे थे। जिसे लेकर वो काफी दिनो तक चर्चा में बनी रही । जिसका असर उनकी मूवी की कमाई पर भी पड़ रहा है। अब इन सबके बीच अदाकारा एक और बयान देकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
करीना कपूर ने दिया विवादों वाला ब्यान
‘उन्होंने एक शो में फनी करते हुए बोला कि वो इंडियन रेलवे को इकोनॉमिक तौर से लाभ दे चुकी हैं। बस फिर क्या था? इनके इस मजाकिया अंदाज के बाद ऐक्ट्रेस जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो गईं। लोग सोशल मीडिया पर अभिनेत्री करीना कपूर खान को काफी बाते सुना रहे रहे है। जिसे लेकर वो काफी सुर्खियो में छाई हुई है। अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने चुलबुले अंदाज को लेकर काफी फेमस है। इन्हे कई फिल्मों में काफी चुलबुले अंदाज में देखा गया है।

वही ये काफी सुर्खियो में भी बनी रही है, जहां इन दिनो अपने बयान को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल , अभिनेत्री करीना कपूर हाल ही में एमेजॉन मिनी टीवी के कोर्ट रूम कॉमेडी “केस तो बनता है” शो में शिरकत की थी। इस शो में अभिनेता रितेश देशमुख, वरुण शर्मा जैसे अन्य स्टार भी नजर आए। इस कॉमेडीयन शो में अभिनेत्री करीना कपूर खान ने दावा किया कि । उनकी मूवी ” जब वी मेट” जो साल 2007 में आई थी। जिसके रिलीज होने के उपरांत से इंडियन रेलवे के रेवेन्यू में इजाफा हुआ है। अभिनेत्री का यह बयान काफी सुर्खियो में बना हुआ है।
बोला भारतीय रेल का मेरे वजह से बड़ा रेवेनु
हालांकि, इस बात को उन्होंने मजाकिया अंदाज में बोला था, लेकिन उनका यह बोलना उन पर ही भारी पड़ गया। जिसके बाद से ही वो ट्रोलर्स का शिकार हो गई। उनके इस बात को बोलने के बाद यूजर्स जमकर उन्हे ट्रोल करते नजर आ रहे है। बात करे फिल्म ” जब वी मेट” की तो, यह फिल्म साल 2007 में आई थी।इस फिल्म को दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस मूवी में करीना कपूर के साथ अभिनेता शाहिद कपूर भी नजर आए थे।जहा इन दोनो की जोड़ी को फैंस के द्वारा खूब सराहा गया था।
इस फिल्म के निर्देश इम्तियाज़ अली ख़ान थे। इस मूवी में करीना काफी खुशमिजाज और खूब बोलने वाली लड़की के तौर पर नजर आई थी। इस फिल्म में उनके इस रोल को फैंस ने काफी पसंद किया था। बात करे इनके वर्क फ्रंट की तो, अभिनेत्री की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” हालही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी में उनके संग अभिनेता आमिर खान भी नजर आए है। वही इसके अलावा आने वाले समय में अभिनेत्री करीना कपूर फिल्म “सारे जहां से अच्छा” ,”तख्त” ,” वीरे दी वेडिंग टू ” में भी नजर आने वाली है।