फिल्म निर्माता करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ हमेशा ही चर्चा में रहता है. इस शो को करण जौहर होस्ट करते हैं और मेहमान के तौर पर कई सारे सितारे इस शो में शिरकत करते हैं. इस शो के दौरान सितारे अपनी निजी जिंदगी से जुड़े हुए कुछ खुलासे भी करते नजर आते हैं. हाल ही में इस शो के छठवें सीजन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें करण जौहर के साथ में मेहमान के तौर पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर दिखाई दे रही है. इस बातचीत के दौरान करण जौहर ने शाहिद कपूर को लेकर बात की जो कि दोनों के एक्स-बॉयफ्रेंड रह चुके हैं.

अभिनेत्री करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा से करण जौहर कहते हैं कि आप दोनों के बीच एक बात है जो सामान्य है कि आप दोनों का एक्स -बॉयफ्रेंड एक ही था. प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का जवाब दिया कि विवाद की वजह यह नहीं थी लेकिन इसमें एक बात एक जैसी जरूर जो हम दोनों के बीच कॉमन है और करीना कपूर भी इस बात को स्वीकार करती है.
अभिनेता शाहिद कपूर भी इसी सीजन में एक मेहमान के तौर पर नजर आए थे. उनसे इस दौरान ये पूछा गया कि अगर आपको एक ऐसी पावर दी जाए कि आप अपनी रह चुकी एक्स में से किसी एक से जुड़ी यादों को हमेशा के लिए अपने जेहन से मिटा सकते हैं तो आप किसकी यादों को मिटाना चाहेंगे करीना कपूर की या प्रियंका की. शाहिद कपूर इस बारे में कहते हैं कि प्रियंका छोटी है और करीना लंबी है. इसलिए मुझे लगता है कि मैं आज जो भी हूं जैसा भी हूं उन्हीं अनुभवों की वजह से हूं इसलिए मैं किसी भी याद को नहीं मिटाना चाहूंगा. क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. Also Read : करण जोहर के शो में शहीद ने खोला राज की क्यों की मीरा राजपूत से शादी
View this post on Instagram
करण जौहर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह फिल्म रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी का निर्देशन कर रहे हैं और इसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. आपको बता दें इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर सिंह मुख्य किरदार में नजर आएंगे. दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा आने वाली वेब सीरीज सिटाडेल के प्रमोशन में व्यस्त हैं और करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म द क्रू की शूटिंग शुरू कर चुकी है और उसमें व्यस्त है. Also Read : कॉफी विद करण 7: रणवीर सिंह ने किया खुलासा सुहागरात पर वैनिटी वैन में भी कुछ-कुछ हुआ था