Breaking News
karan johar ananya pandey

करण जोहर ने पूछा की कब किया से-क्स अनन्या बोली आज ,विडियो वायरल

टेलिविजन पर आए दिन कोई ना कोई शोज स्टार्ट होते रहते है। जहा इन दिनो करण जौहर का चैट शो “कॉफी विद करण” काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस सातवे सीजन को लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। जहां आए दिन कोई ना कोई नई कलाकार इस शो में शामिल होते ।और खूब मस्ती – मजाक करते नजर आते हैं । करण जौहर के अगले एपिसोड में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे दिखने वाली है।इस सीजन के चौथे एपिसोड का प्रोमो वीडियो मंगलावर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हुआ। इस एपिसोड से एक बात तो तय है की।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

अनन्या पाण्डेय करण जोहर के शो में हुई थी शामिल 

आने वाले एपीसोड में दर्शको को काफी मजा आने वाला है। करण जौहर ने शो के दौरान अपने गेस्ट के संग मजेदार सवालों के जवाब भी लिए। करण जौहर ने अपनी एक पार्टी के बारे में बताया । वही अभिनेत्री अनन्या पांडे ने बताया कि उन्होंने इस पार्टी में कुछ देखा है। इतना ही नहीं इस प्रोमो में देख सकते करण का जवाब सुन अभिनेत्री सहमी और घबराई हुई दिख रही है। और बताने लग गई हमने कुछ वहा देखा था।

karan 2

यह एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है और साथ दर्शको को काफी मजा आने वाला है। “कॉफी विद करण” के इस शो में अभिनेत्री अनन्या पांडे से फ़िल्म निर्माता करण जौहर ने सवाल करा कि। अनन्या आपके और आदित्य रॉय कपूर के मध्य क्या चल रहा है। इस शो के दौरान करण जौहर ने अभिनेत्री से ये प्रश्न करते हुए दिखते दिखते है। लेकिन वह क्या जवाब देती हैं यह तो ब्रॉडकास्ट के दौरान ही मालूम होगा। सुपरस्टार विजय देवारकोंडा से फिल्म निर्माता करण जौहर ने सवाल किया कि।

वहा करण जोहर ने पूछ लिया ऐसा सवाल की विडियो हो गया वायरल 

लास्ट टाइम कब उन्होंने सेक्स किया था? अभिनेत्री अनन्या पांडे के गेस करने से पूर्व ही अभिनेता विजय देवरकोंडा के पास करण जौहर के इस प्रश्न का उत्तर देने का कोई अवसर नहीं मिला। और झट अनन्या ने अनुमान लगाते हुए कहा की , “आज मॉर्निंग में ही” । अनन्या की यह जवाब सुन अभिनेता काफी दंग रह गए। और वही करण खुद को ना रोक पाते हुए खिलखिला का हंसने लग गए। साउथ सुपरस्टार विजय से करण ने यह भी प्रश्न किया की , क्या उन्होंने कभी थ्रीसम किया है?

ananta

उनके इस प्रश्न के उत्तर में अभिनेता ने कहा ,”नो” । वही जब फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की। करण ने त्रिगुट के बारे में पूछा, की क्या उनकी इसने दिलचस्पी है? जिसपर अभिनेता विजय देवरकोंडा ने बोला की इसमें कोई दिक्कत नहीं है। ऐसे ही कई मजेदार सवालों और जवाबों का सिलसिला चलता रहा । सभी एक – दूसरे की खिंचाई करते हुए हसने और हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.