Kapil Sharma Net Worth : कॉमेडियन, एक्टर और टेलीविजन होस्ट कपिल शर्मा अपने सेन्स ऑफ ह्यूमर और कॉमेडी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कॉमेडियन वर्तमान में अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ ज्विगाटो’ के कारण लाइमलाइट में हैं. ज्विगाटो फिल्म में कपिल की एक्टिंग देखकर सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश इस फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल दिखाने में सफल नहीं हो पाए हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम कपिल शर्मा की नेट, एक महीनें की कमाई और प्रॉपर्टी के बारे में जानेगे.
कपिल शर्मा की नेट वर्थ (Kapil Sharma Net Worth )

देश के सबसे फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा वर्तमान में सबसे अमीर कॉमेडियन माने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने वह लगभग 300 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं. हाल ही में आज तक के साथ अपने इंटरव्यू के दौरान, कपिल से अपनी नेट वर्थ की रिपोर्ट्स के बारे में बताया, कि
“मैंने भी बहुत पैसा खोया है, लेकिन सच कहूं तो मैं इन सब के बारे में नहीं सोचता. मुझे मालूम है कि मेरे पास एक घर है, एक कार है और यही मायने रखता है. मैं आज भी खुद को एक मिडल-क्लास सैलरिड व्यक्ति मानता हूं. मैं खुद पर ज्यादा खर्च नहीं करता. ज्यादातर मेरी पत्नी ही मेरे लिए चीजें लाती है क्योंकि वह एक अमीर परिवार से आती है. लेकिन मैं उसके जैसा नहीं हूं. मैं चाहता हूं कि मैं और अधिक कमाऊ.”
एक महीने की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉमेडियन कपिल शर्मा एक महीने में लगभग 3 करोड़ कमाते हैं जबकि उनकी सालाना कमाई करीब 30 करोड़ हैं. वह द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के लिए करीब 50 लाख रूपए फ़ीस लेते हैं.
कपिल शर्मा की प्रॉपर्टी

कॉमेडियन कपिल शर्मा वर्तमान में एक बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार वह मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक अंधेरी वेस्ट में एक शानदार अपार्टमेंट के मालिक हैं. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने घर की फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. इसके आलावा पंजाब भी उनका एक फार्महाउस हैं.
कपिल शर्मा का कार कलेक्शन

कॉमेडी किंग कपिल महंगी और लग्जरी गाड़ियों के शौक़ीन हैं और उनके गैरिज में कई महंगी कारें हैं. कपिल के पास 5.5 करोड़ की वैनिटी वैन के आलावा मर्सिडीज बेंज S350, रेंज रोवर एवोक और वोल्वो एक्ससी90 हैं.