कपिल शर्मा अपने कॉमेडियन अंदाज के लिए काफी मशहूर है। वही इनका शो कपिल शर्मा लोगो को खूब पसंद आता है। जिसे दर्शको प्रेम पूर्वक देखते है। जहां कपिल शर्मा लोगो को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है। वहीं ये इन दिनो अपनी पत्नी को लेकर चर्चा में बने हुए है। बता दे कि, कपिल शर्मा 41 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। जहां बाज के समय में ये कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कहे जाते हैं। मालूम हो की कपिल शर्मा के शो में कई कलाकार आ चुके है। लेकिन खुद कपिल कभी अपनी वाइफ को शो में नहीं लाते। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ चकाचौंध से दूर ही रहना पसंद करती हैं। लेकिन ये इन दिनो काफी सुर्खियो में बनी हुई है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
कपिल की पत्नी खूबसूरती के मामले में अप्सरा जैसी
कपिल शर्मा की शादी गिन्नी से साल 2018 में पंजाब के जालंधर में हुआ था। इनकी शादी में बॉलीवुड से कई सेलेब्स पहुंचे थे। कपिल की पत्नी गिन्नी बेहद खूबसूरत है। जिनकी खुबसूरती की लोग जमकर तारीफ करते है। गिन्नी अपनी सुंदरता और हॉटनेस से कई बॉलीवुड अदाकारा को पीछे छोड़ देती है। गिन्नी की हॉटनेस के आगे मलिका से लेकर कई अभिनेत्रिया फेल है। ये दिखने ने काफी खूबसूरत है। वही गिन्नी और कपिल के दो बच्चे भी है। जिससे एक बेटा और एक बेटी है। उनकी बेटी का नाम अनायरा है जिसका जन्म 2019 में हुआ था। वही उनके बेटे का जन्म साल 2021 के फरवरी मंथ में हुआ था। कपिल ने अपने बेटे का नाम सूरज त्रिसान रखा है। बता दें कि, कपिल शर्मा और गिन्नी की लव मैरिज है। गिन्नी और कपिल की पहली मुलाकात तब हुई थी। जब कपिल एक खेल के लिए गिन्नी के कॉलेज गए थे।

शादी से पहले करते थे एक दुसरे को प्यार
कपिल शर्मा ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि, “मैं आईपीजे कॉलेज में पढ़ाई के दौरान जेब खर्च के लिए डायरेक्ट प्ले करता था। वर्ष 2005 में मैं गिन्नी के कॉलेज में एक बार विद्यार्थियों का नोटिस लेने गया था और मेरी उस दौरान गिन्नी से फर्स्ट मुलाकात हुई थी।” उन्होंने बताया था कि, गिन्नी की सुंदरता देख कर मैं काफी ज्यादा प्रभावित हुआ था। वही जब प्ले के दौरान गिन्नी में लिए घर से खाना लाती थी। तब मैं उनसे और ज्यादा प्रभावित हो जाता था। कपिल ने आगे यह बताया था कि, उनके दोस्तो ने उनसे एक बार कहा था कि, वो उन्हे मन ही मन पसंद करने लगी है। जिसके लेकर कपिल ने कहा कि, मुझे उनकी बातो पर यकीन हो गया था। जहा मौका देख कर मैंने खुद उनसे पूछ किया था। तब उनकी तरफ से भी जवाब हां आया था। कपिल शर्मा ने एक बातचीत के दौरान यह भी बताया था कि, “हम दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। इसी दौरान “मैं द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज” के आकर्षण के लिए मुंबई गया था, लेकिन उस दौरान मेरा चयन नहीं हुआ था। मैंने बहुत रोया और गिन्नी से कहा कि अब मुझे कॉल मत करना।” हालांकि, आज के समय में दोनो शादी करके एक संग है। जहां कपल को फैंस के द्वारा खूब प्यार मिलता है।