बॉलीवुड के सुपरस्टार और सिंघम के नाम से फेमस अजय देवगन आजकल अपनी फिल्म ‘भोला’ के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी चल रहे है। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू और दीपक डोबरियाल भी नजर आने वाले हैं, जो उनके साथ फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी चल रहे हैं। अजय देवगन हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं और वह बहुत ही अच्छी तरीके से हर किसी के साथ प्रैंक भी करते है।

हाल ही में अजय देवगन, तब्बू और दीपक डोबरियाल के साथ कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सभी लोग जोर जोर से हंसने पर मजबूर हो गए। आप लोग जानते हैं कि कपिल शर्मा अपने शो पर आने वाले सभी स्टार्स के साथ हंसी मजाक और सवाल जवाब करते रहते हैं। इस दौरान कपिल शर्मा ने अजय देवगन से उनके सबसे कठिन स्टंट के बारे में पूछा तो उन्होंने भी हाजिर जवाब देते हुए इसका जवाब बताया लेकिन यह जवाब कपिल शर्मा पर भारी पड़ गया।
हाल ही में इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें आप देख सकते हैं कि कपिल शर्मा अजय देवगन से कभी दो घोड़ों, कभी बाइक तो कभी हवाई जहाज आदि पर स्टंट करने की बात करते रहते हैं। इसके बाद कपिल शर्मा अजय देवगन से उनकी जिंदगी के सबसे कठिन स्टंट के बारे में सवाल करते हैं। इसका जवाब देते हुए अजय देवगन कहते हैं कि, “एक स्टंट जब मैं करता हूँ तो मेरे जबडो में बहुत दर्द होता है।” जब इसके बारे में कपिल पूछते है तो अजय देवगन सीधा कपिल के मुँह पर बोलते है, ‘जब तेरे जोक पर हँसना पड़ता है।’
View this post on Instagram
इसके बाद कपिल शर्मा अजय देवगन को छोड़कर एक्ट्रेस तब्बू से सवाल जवाब करने लगे। कपिल शर्मा ने मुझसे कहा कि आप तो इनके साथ बहुत सालों से काम कर रही हैं और उनके साथ कई सारी फिल्मों में काम भी कर चुकी है। कपिल ने तब्बू से पूछा कि, “ये आपके पुराने दोस्त हैं तो जब आपको यह कोई स्क्रिप्ट भेजते हैं तो स्क्रिप्ट पूरी पढ़ती हैं या आपको विश्वास है कि आपके दोस्त हैं तो, पैसे कहाँ…. मेरा मतलब।” उनका कहने का मतलब था कि पैसा मिलने में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी। लेकिन सब लोग बात पूरी होने से पहले ही इसका मतलब समझ गए और जोर-जोर से हंसने लगे।