Jitendra Kumar Net Worth : अभिनेता जितेन्द्र कुमार वर्तमान में ओटीटी के सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं. इस होनहार प्रतिभा ने कोटा फैक्ट्री में जीतू भैया का किरदार निभाकर इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनायीं थी. जिसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं. एक साधारण परिवार से आने वाले जीतू ने अपनी एक्टिंग से खूब कमाया और पैसा कमाया हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम एक्टर जितेन्द्र कुमार की नेट वर्थ जानेगे.
जितेन्द्र कुमार की संपत्ति ( Jitendra Kumar Net Worth )

ओटीटी के सुपरस्टार जितेन्द्र कुमार की नेट वर्थ लगभग 7 करोड़ रूपए के आसपास हैं. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत्र वेब सीरीज से आता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने पंचायत के 8 एपिसोड के लिए 4-4 लाख रूपए फ़ीस ली थी. इसके आलावा वह कुछ ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी करते हैं, जिससे उन्हें मोटी कमाई होती हैं.
वेब सीरीज में काम करने से होने वाली कमाई से इस एक्टर ने मुंबई में एक घर ख़रीदा हैं. उनके इस घर में सुख-सुविधा और लग्जरी की लगभग सभी चीजें मौजूद हैं.
जितेन्द्र कुमार का कार कलेक्शन
View this post on Instagram
जीतू भैया अपनी फिल्मों में तो काफी साधारण परिवार के लड़के का किरदार निभाते हैं लेकिन असल ज़िन्दगी में वह महंगी और लग्जरी कारों के शौकीन माने जाते हैं. वर्तमान में उनके कार कलेक्शन में 88.18 लाख रूपए की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350डी, 82.10 लाख रूपए की मर्सिडीज बेंज ई-क्लास और 48.43 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर हैं. इसके आलावा उनके पास कुछ महंगी बाइक्स भी हैं.
जितेन्द्र कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में ‘सुहागरात का इंटरवेळ’ फिल्म से एक्टिंग करियर शुरू की थी हालाँकि 2019 में वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ से उन्हें लोकप्रियता मिली थी. इसके आलावा उनकी वेब सीरीज ‘पंचायत’ भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी.