बॉलीवुड को पता नहीं किस की नजर लग गयी है क्योकि पिछले कुछ दिनों से काफी मशहूर कलाकार दुनिया छोड़ कर भगवान् के पास जा रहे है . और उनमे से कुछ मशहूर कलाकार है लता मंगेशकर और सतीश कौशिक, थोड़े दिन पहले एक और कलाकार का निधन हो गया और उसका कलाकार का नाम है Javed Khan . ये एक ऐसे कलाकार है जिन्होंने बहुत समय अपनी कॉमेडी दिखा कर लोगो का मनोरंजन किया था .उनकी कला के आगे बड़े बड़े कलाकार भी अपना सर झुकाते थे वो जो एक्टिंग करते थे वो बहुत ही ज्यादा असली नजर आती थी .
बड़ी बड़ी फिल्मो में किया था काम Javed Khan ने
जावेद कहाँ पिछले साल से बीमार चल रहे थे शुरुवात में उनको सास लेने में दिक्कत आई थी , इसके बाद उन्होंने बिस्तर पकड़ लिया था और ये कहा जा रहा है की उनकी मौत का कारण उनके फेफड़ो ने काम करना बंद कर दिया था .अगर उनकी मशहूर फिल्मो की बात की जाए तो उन्होंने फिल्म लगान और चक दे इंडिया में काम किया था . और जिसने भी उनकी एक्टिंग देखि वो ही उनका कायल हो आया था .
Read More : Uttara Baokar Passed Away: मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बाओकर का 79 साल की उम्र में निधन
उनके निधन से बॉलीवुड में बहुत बड़ा झटका लगा है और हर कोई मासूम है और कोई भी इस बात पर विश्वाश नहीं कर रहा है की वो अब हमारे बीच में नहीं है .लोग ये विश्वाश करने को तयार ही नहीं है की अब वो परदे पर आकर एक्टिंग नहीं कर सकेंगे .
उनकी एक्टिंग का लोहा बड़े बड़े लोग मानते थे
जावेद खान ने बहुत बड़ी बड़ी फिल्मो में काम किया और बॉलीवुड को हिट फिल्मे भी दी, उन्होंने अंदाज़ अपना अपना और इश्क जैसे मशहूर फिल्मो में भी काम किया था .और अगर उनकी यादगार फिल्म का नाम लिया जाए तो वो फिल्म है लगान जिसमे वो राम सिंह के किरदार में नजर आये थे .
उन्होंने चक दे इंडिया में शारुख खान के साथ भी काम किया था एक बात और बता दे की वो फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही पुराने टाइम से है और उन्होंने बहुत से बड़े बड़े एक्टर्स के साथ भी काम किया था .उनके निधन से भारत और बॉलीवुड ने एक बहुत बड़ा सितारा खो दिया है .
